Never check the police at the time, do not touch the officer nor do these tasks.
हमने आपने कभी न कभी पुलिस चेकिंग का सामना तो किया ही होगा, मगर उनके अचानक रोकने पर अक्सर लोग घबरा जाते हैंऔर पुलिस चेकिंग के दौरान लोग बच निकलने की कोशिश करते हैं। जबकि पुलिस तो हमारी ही सेफ्टी के लिए है, हमें पुलिस से डरने की कोई जरूरत नहीं। पुलिस अधिकारियों से बातचीत के दौरान कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना चाहिए।
आपके बातचीत के व्यवहार से ही पुलिस को अरेस्ट करने का रास्ता मिलता है-
1. पुलिस से बहुत ज़्यादा बहस न करें क्यूंकि जो आप क्या कह रहे हैं, यह बहुत मायने रखता है। पुलिस आपके ही बातों का इस्तेमाल कर आपको अरेस्ट कर सकती है।
2. आपके वाहन को पुलिस कभी भी रोके तो सबसे पहले अपना ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन दिखाएं। इसके बाद पुलिस आपका नाम पूछ सकती है, इसमें यदि आप कुछ बहस करते हैं पुलिस आपको अरेस्ट कर सकती है।
3. पुलिस यदि आपके घर, कार को सर्च कर रही है तो उन्हें सर्चिंग की अनुमति देने से आप मना कर सकते हैं। क्योंकि इससे कोर्ट में आपको नुकसान हो सकता है। पुलिस यदि यह कह रही है कि उसके पास सर्च वॉरंट है तो उन्हें सर्च वॉरंट दिखाने का कहें।
इन ज़रूरी बातों का ध्यान रखें-
1. बोलने से पहले सोचें, मूवमेंट, बॉडी लैंग्वेज औरभावनाओं पर ध्यान दें।
2. पुलिस से कभी बहस न करें। ऐसा कुछ न कहें, जो आपके ही खिलाफ हो जाए।
3. पुलिस आपकी चेकिंग कर रही है तो हाथों को ऊपर रखकर पूरा सहयोग करें। कभी भागें नहीं। पुलिस ऑफिसर को कभी छूने की कोशिश न करें।
4. आपको लगता है कि आप बेगुनाह हैं तो भी पुलिस का विरोध न करें। शिकायत न करें और न ही घटना से जुड़ा कोई स्टेटमेंट दें।
5. अरेस्ट होते हैं तो सबसे पहले अपने वकील को इंफॉर्म करें। ऑफिसर का बैज और पुलिस वाहन का नंबर नोट कर लें।
6. कोई पीड़ित है तो उसका नाम और फोन नंबर ले लें। यदि आप चोटिल हुए हैं तो इंज्युरी की फोटो ले लें।
7. यदि आपको लगता है कि आपके अधिकारों का कहीं उल्लंघन हुआ है तो पुलिस विभाग में लिखित शिकायत करें।