Thursday, November 21, 2024
featuredउत्तर प्रदेशदेशफैज़ाबादराज्यलखनऊ

राम मन्दिर के बिल पर किये सवाल का Dy CM मौर्य ने दिया कुछ यूँ जवाब

SI News Today

Dy CM Keshav P. Maurya answered of the question on the temple of Ram Temple Bill.

      

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि अगर राम जन्मभूमि का मुद्दा कोर्ट या आपसी बातचीत से हल नहीं होगा तो सरकार संसद में कानून बनाकर राम मंदिर निर्माण की दिशा में आगे बढ़ेगी.

वही अपनी ही दिए इस गए इस बयान के बाद अब मंत्री साहेब ने उलटी दिशा पकड़ ली है. उन्होंने कहा , हम सुप्रीम कोर्ट के आदेश का इंतजार कर रहे हैं. लोकसभा में हमारे पास बहुमत है लेकिन, राज्य सभा में हमारे पास इतना बहुमत नहीं है कि हम बिल को पास करा दें. अभी इस बिल को लाने के लिए ये उचित समय नहीं है.

आपको बता दें कि राम मंदिर के मामले में बीजेपी की तरफ से 20 अगस्त को बड़ा बयान आया है. उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि अगर जरूरत पड़ी तो हम राम मंदिर के लिए संसद से कानून पास कर सकते हैं. ऐसे में उपमुख्यमंत्री का आया ये नया बयान कही 2019 में होने वाली लोकसभा चुनाव की कोई रणनीति तो नहीं, वही ये बता पाना अभी तोडा मुश्किल है.

 

 

 

SI News Today

Leave a Reply