Earthquake shake shake Assam! 5.1 intensity …
सोमवार को असम में भूकंप के झटके महसूस किए गए. क्षेत्रीय मौसम विभाग ने इसे मध्यम स्तर का बताया है. विभाग ने रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.1 बताई है. भूकंप का केंद्र नगांव जिले के धींग से करीब 22 किलोमीटर दूर बताया है.
सोमवार सुबह करीब 10 बज कर 23 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस हुए, जिसके बाद लोगों में अफरातफरी मच गई. लोग घरों से बाहर निकल कर सुरक्षित स्थानों की तरफ भागने लगे. हालांकि अधिकारियों के मुताबिक अब तक इन झटकों के कारण किसी तरह के जान माल की हानि की कोई सूचना नहीं आई है.
मालूम हो कि कि असम में इससे पहले जनवरी महीने में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. जनवरी में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.2 मापी गई थी.