Earthquake shook Himihal Pradesh earth for the fourth time!
हिमाचल प्रदेश में मंगलवार (26 जून) सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.3 मापी हई. देर रात आए इन भूकंप के झटकों में किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि भूकंप का केंद्र जम्मू एवं कश्मीर सीमा से सटा चंबा क्षेत्र रहा. भूकंप के झटके रात 1.27 बजे महसूस किए गए.
जून के महीने में चौथी बार आया भूकंप
जून महीने में यह चौथा मौका है जब हिमाचल प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इससे पहले आए भूकंपों का केंद्र एक बार शिमला और तीन बार चंबा क्षेत्र रह चुका है. भूकंप के ये झटके 14, 17 और 23 जून को आए थे.
21 मई को भी आया था भूकंप
हिमाचल प्रदेश में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए है. रिक्टर स्केल पर भूंकप की तीव्रता 4.1 मापी गई है. भूकंप के ये घटके हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में महसूस किए गए. ताजा जानकारी के मुताबिक किसी भी प्रकार के जानो-माल के नुकसान नहीं हुआ था. भूकंप के ये झटके शाम 4 बजकर 21 मिनट पर महसूस किए गए थे.