Friday, November 22, 2024
featuredदेश

ED ने वीरभद्र सिंह के बेटे के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट..

SI News Today

शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य के खिलाफ धनशोधन मामले में चार्जशीट दाखिल की. गौरतलब है कि इस मामले में वीरभद्र सिंह भी आरोपी हैं. स्पेशल जज अरविंद कुमार ने मामले की सुनवाई की तारीख 24 जुलाई तय की है. उन्होंने कहा कि उसी समय यह तय किया जाएगा कि क्या इस संबंध में अंतिम रिपोर्ट का संज्ञान लिया जाए या नहीं. विशेष लोक अभियोजक नितेश राणा और एन के मट्टा ने यह चार्जशीट दाखिल की है. इस चार्जशीट में तारणी इंफ्रास्ट्रक्चर के मेनेजिंग डायरेक्टर वकमुला चंद्रशेखर और राम प्रकाश भाटिया का नाम भी है.

चंद्रशेखर और भाटिया दोनों इस संबंध में सीबीआई द्वारा दाखिल मामले में भी आरोपी हैं. एआर आदित्य द्वारा दाखिल कराई गई ईडी की चार्जशीट में 83 साल के वीरभद्र सिंह और उनकी 62 साल की पत्नी प्रतिभा के अलावा यूनिवर्सल एप्पल एसोसिएशन के मालिक चुन्नी लाल चौहान, जीवन बीमा निगम के एजेंट आनंद चौहान और दो अन्य सहआरोपी प्रेम राज और लावन कुमार रोच का भी नाम है. आनंद चौहान को निदेशालय ने नौ जुलाई 2016 को धनशोधन निरोधक अधिनियम, 2002 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया था. लेकिन बाद में दो जनवरी को उन्हें जमानत दे दी गई. इस संबंध में सीबीआई द्वारा दायर एक अन्य मामले में भी प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, उनकी पत्नी, चौहान और अन्य के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है. हालांकि इन दोनों ही मामलों में अभी तक वीरभद्र और उनकी पत्नी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

SI News Today

Leave a Reply