Eid Mubarak's moon will be seen today: Eid 2018
ईद की दस्तक बाजारों में हो गई है। अब गुरुवार को 29 वें रोजे के साथ ही चांद देखने का सिलसिला शुरू होगा। मरकजी चांद कमेटी फरंगी महल लखनऊ की ओर से ऐशबाग ईदगाह में चांद देखने का इंतजाम किया गया है।
वहीं शिया चांद कमेटी की ओर से सतखण्डा पर देखने की कोशिश की जायेगी। ऐशबाग ईदगाह के नायाब इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी ने बताया कि ईद-उल-फित्र की नमाज की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई। 29 वीं रमजान गुरुवार को चांद देखा जायेगा। अगर चांद की तस्दीक होती है, तो ईदगाह में शुक्रवार सुबह दस बजे ईद मुबारक की नमाज मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली की इमामत में अदा की जायेगी।
यह भी कहा जा रहा है कि सउदी अरबिया में ईद अल-फ़ितर 15 जून को मनाई जा सकती है। इसके लिए आज बैठक होगी। इसके साथ ही ईदगाह में औरतों की नमाज के लिए अलग से विशेष इंतजाम किये गये हैं। इसी तरह आसिफी मस्जिद में मौलाना कल्बे जव्वाद सुबह 11 बजे ईद की नमाज अदा करायेंगे।