Emergency for the heavy rains, alert continues ...
#delhirain #DelhiRains #MayurVihar #Delhi #delhiweather #Noida #ghaziabad
दिल्ली और एनसीआर में गुरुवार सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है. इस मौसम की यह अब तक की सबसे खुशगवार बारिश कही जा रही है. बारिश की वजह से लोगो को मुसीबतो का सामना भी करना पड़ रहा है. लोगों को दफ्तर जाने में परेशानिया हो रही है. एनसीआर में बारिश की वजह से जगह-जगह जलभराव की खबर आ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में रुक-रुक कर बारिश होने का अनुमान लगाया गया है.
भारी बारिश के चलते कही जगह अलर्ट जारी हो चूका है. इन जगहों पर मौसम विभाग ने राजस्थान, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इन राज्यों में अगले कुछ दिनों तक बादल छाए रहेंगे. तापमान में भी 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग का कहना है कि 27 जुलाई के बाद मॉनसून में और रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भी मौसम विभाग ने दिन में बादल छाए रहने और कुछ जगहों पर बारिश होने का नुमान लगाया है.