Even before the monsoon, Jhajjam rainy clouds in Mumbai!
शहर के कई भागों में सोमवार को बारिश के साथ तेज हवाएं चलीं और बिजली कड़की जिससे कुछ जगहों में जलजमाव हो गया. बृहन्मुंबई महानगर पालिका के आपदा नियंत्रण कक्ष ने एक बयान में कहा कि अंधेरी में अधिकतम 46 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जबकि दहीसर में 43, धारावी में 39, वडाला में 35 और बायकुला में 33 मिलीमीटर बारिश हुई. 39 जगहों पर पेड़ उखड़ने की खबर भी है तथा धारावी एवं दादर टीटी सर्कल पर ट्रैफिक अवरूद्ध हुआ. यह मानसून से पहले की बारिश बताई जा रही है. मुंबई में अगले कई दिन बादल छाए रहने की संभावना व्यक्त की गई है.
मौसम विभाग ने अगले दो दिन में मानसून के महाराष्ट्र और गोवा पहुंचने की संभावना जताई है. निजी एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक आठ से दस जून के मध्य पश्चिमी तट और खासकर मुंबई में बरसात के आसार हैं. सरकार ने कहा है कि मानसून गति पकड़ रहा है और केरल, तटीय कर्नाटक, कोंकण क्षेत्र और गोवा में सात जून से बारिश में तेजी आएगी. मौसम विभाग ने दस जून के बाद इन इलाकों में बाढ़ की आशंका जाहिर की है.
मौसम विभाग के मुताबिक मानसून अपने निर्धारित समय से तीन दिन पहले 29 मई को केरल पहुंच गया था और तमिलनाडु एवं बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पश्चिम, पश्चिम-मध्य, पूर्व-मध्य, उत्तर पूर्व और देश के उत्तर पूर्वी राज्यों की ओर बढ़ चुका है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अपने बुलेटिन में कहा है कि अगले दो-तीन दिन में दक्षिण पश्चिमी मानसून के दक्षिणी प्रायद्वीप, बंगाल की खाड़ी, असम, अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा के शेष हिस्सों एवं मेघालय के कुछ हिस्सों के साथ पश्चिम बंगाल के हिमालय से सटे इलाकों में बढ़ने के लिए अनुकूल स्थिति बनने के आसार हैं.
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय में सचिव एम. राजीवन ने कहा कि मानसून के सात जून से मजबूत होने के आसार हैं और इस कारण केरल, तटीय कर्नाटक, मुंबई और गोवा सहित कोंकण क्षेत्र में भारी बारिश हो सकती है तथा 10 जून के बाद से बाढ़ की आशंका है. स्काईमेट ने इस अवधि में मुंबई में भारी बारिश की पहली बौछार पड़ने की आशंका जताई है. उसने लोगों को घरों के अंदर रहने का सुझाव दिया है.
नासिक में पांच की मौत
नासिक मंडल में रविवार को हुई बारिश संबंधित घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई. नासिक मंडल में धुले, जलगांव, नंदुरबार, अहमदनगर और नासिक जिले आते हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि धुले जिले में एक पेड़ गिरने से उसके नीचे दबकर 32 वर्षीय महिला और उनकी तीन नाबालिग बच्चियों की मौत हो गई. चारों पहचान अनिता ददुराम पवरा और उनकी बेटियों, वशीला (3), पिंकी (2) और रोशनी (1) के तौर पर हुई है.
एक अन्य घटना में नासिक जिले की इगतपुरी ताल्लुका के अंबेवाडी में आसमानी बिजली गिरने से 27 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक दशरथ धोंडू धावले नासिक जिले का रहने वाला था और मुंबई दमकल विभाग में काम करता था.
शनिवार और रविवार को नासिक जिले के सिन्नार, वावी, येवला और सतना तहसीलों में मानसून पूर्व भारी बारिश हुई. इस वजह से कई मकानों को नुकसान पहुंचा तथा फसलें और प्याज भंडारण शेड क्षतिग्रस्त हो गए.