Expected Prime Minister Narendra Modi will fulfill this promise: Manmohan Singh
#ManmohanSingh #NarendraModi #MODI
देश के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कहा कि उन्होंने बतौर प्रधानमंत्री आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य दर्जा देने का वादा भाजपा से विचार विमर्श के बाद किया था और उन्हें उम्मीद थी कि मौजूदा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस वादे को पूरा करेंगे. उन्होने कहा राज्यसभा में आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने के मुद्दे पर अल्पकालिक चर्चा के दौरान कहा कि उन्होंने 20 फरवरी 2014 को सदन के पटल पर यह वादा किया था. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर भाजपा नेता अरुण एवं उच्च सदन में तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष जेटली के साथ विस्तार से विचार विमर्श के बाद यह प्रतिबद्धता व्यक्त की थी. मनमोहन सिंह ने कहा कि संसद में किए गए वादों का सम्मान करते हुए इन्हें पूरा किया जाना चाहिए. क्योंकि इनका दर्जा संसद की प्रतिबद्धता के समान होता है. पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा ‘मुझे उम्मीद थी कि मेरे उत्तराधिकारी इस वादे को पूरा करेंगे क्योंकि यह उनके अपने सहयोगी के साथ विचार विमर्श के बाद किया गया था.
राज्यसभा में मंगलवार को टीडीपी सहित विभिन्न विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि आंध्र प्रदेश के विभाजन के समय तत्कालीन यूपीए सरकार ने विशेष राज्य का दर्जा सहित जो वादे किए थे, भाजपा नीत मौजूदा सरकार उन्हें पूरा करने में नाकाम रही है. इस पर भाजपा ने पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि आंध्र प्रदेश सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए केंद्र पर दोषारोपण कर रही है. इसके साथ ही भाजपा ने दावा किया कि विशेष राज्य का दर्जा मिलने की स्थिति में जो राशि आंध्र प्रदेश को मिलती, इस सरकार में उससे कहीं ज्यादा राशि उसे मिल चुकी है तथा तेदेपा राज्य के लोगों को गुमराह कर रही है.