Famous writer dies during live interview.
#Srinagar #JammuAndKashmir #RitaJitendra #LiveDeath #GoodMorningKashmir
दूरदर्शन के ‘कश्मीर चैनल’ पर ‘गुड मॉर्निंग कश्मीर’ शो में सोमवार की सुबह प्रतिष्ठित शिक्षाविद रीता जितेंद्र का इंटरव्यू लिया जा रहा था कि इसी दौरान वह बेहोश हो गई. रीता दूरदर्शन के लाइव शो में अपनी जीवन-यात्रा के बारे में बात कर रही थीं और इसी दौरान यह घटना हुई जिसमे उनका निधन हो गया. वहीं से उनके निधन की खबर सुनकर उनके मित्र और प्रशंसको में शोक की लहर दौड़ पड़ी.
रीता शो में एक लेखक के रूप में अपनी यात्रा का जिक्र कर रही थी कि अचानक से उनकी आवाज अचानक अवरूद्ध हो गयी और वह कुर्सी पर ही बेहोश हो गईं. उनकी सांसें तेज हो गयीं और इसके बाद शो के मेजबान स्तब्ध रहे गए. उन्हें तुरंत एसएमएचएस अस्पताल ले जाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया गया. वहीं अंतिम संस्कार के लिए उनके पार्थिव शरीर को जम्मू पहुंचाया गया.
राज्यपाल सत्य पाल मलिक ने रीता जितेंद्र के निधन पर दुःख व्यक्त किया. उन्होंने एक शोक संदेश में लेखिका की आत्मा की शांति और शोकसंतप्त परिवार को यह दुख सहने की ताकत देने की प्रार्थना की. बता दें रीता जितेंद्र एक प्रसिद्ध कलाकार, लेखक और सामाजिक कार्यकर्ता थी.