Former Chief Minister Ajit Jogi's health is bad! The admit ...
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस सुप्रीमो अजीत जोगी पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. तबियत ज्यादा बिगड़ने पर रायपुर के एक निजी अस्पताल में उन्हें बुधवार रात को भर्ती कराया गया है. खबर के मुताबिक अजीत जोगी को डॉक्टरों ने निमोनिया की शिकायत बताई है.
खबर के मुताबिक, अजीत जोगी को तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने जांच में निमोनिया के लक्षण पाए जाने के बाद उन्हें एडमिट कर लिया है. अजीत जोगी को पिछले कुछ दिनों से सर्दी-खांसी और बुखार की समस्या हो रही थी.
बुधवार रात को अजीत जोगी की तबियत में सुधार न देखते हुए परिवारवालों उन्हें रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. अस्पताल के डॉक्टर ने अजीत जोगी को निमोनिया डायग्नोसिस किया है. अजित जोगी को फिलहाल अस्पताल में रखा गया है. रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें एक-दो दिन में डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.