Saturday, May 3, 2025
featuredदेश

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी RSS के 800 कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित…

SI News Today

Former President Pranab Mukherjee will address 800 workers of RSS …

जून में आरएसएस स्वंयसेवकों के विदाई संबोधन में संघ के निमंत्रण को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा स्वीकार किए जाने पर संघ विचारक राकेश सिन्हा ने इसे देश के नाम संदेश बताया है. राकेश सिन्हा ने कहा, ‘नागपुर में आरएसएस के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की स्वीकृति देश को संदेश भेजती है कि महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत होनी चाहिए.’

साथ ही सिन्हा ने इसे संघ और हिंदुत्व पर उठाए गए सवालों का जवाब बताते हुए कहा ‘आरएसएस और हिंदुत्व पर उठाए गए प्रश्नों का जवाब पूर्व राष्ट्रपति ने निमंत्रण स्वीकार कर के दिया है.’

दरअसल आरएसएस ने पूर्व राष्ट्रपति को 7 जून को संघ के मुख्यालय पर शिक्षा वर्ग के 800 कार्यकर्ताओं के विदाई संबोधन के लिए आमंत्रित किया था. जिसके बाद संघ का कहना है कि पूर्व राष्ट्रपति विदाई संबोधन में 45 साल से कम उम्र के इन कार्यकर्ताओं को संबोधित करने नागपुर आएंगे. हालांकि पूर्व राष्ट्रपति की ओर से इससे संबंधित कोई बयान नहीं आया है.

SI News Today

Leave a Reply