Thursday, December 12, 2024
featuredदेश

गडकरी ने कॉन्ट्रैक्टरों को दी धमकी! कहा ऐसा…

SI News Today
Gadkari threatens to contractors! As said ...

बीजेपी में बिगड़े बोलों का चलन सा चल पड़ा है. इसी कड़ी में अपना नाम भी जोड़ते हुए केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी शुक्रवार को मध्य प्रदेश के बैतूल में एक जनसभा थे. वो तेंदू पत्ता इकट्ठा करने वाले लोगों और कुछ मजदूरों को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि ‘यहां जितने भी ठेकेदार काम कर रहे हैं, एक भी दिल्ली से नहीं आता. एक रुपए का भ्रष्टाचार नहीं है. इन रास्तों के मालिक आप हैं. काम ठीक हुआ या नहीं, ये देखना आपका काम है.’

इसके बाद गडकरी ने कॉन्ट्रैक्टरों को लेकर धमकी भरे लहजे में बोला कि मैंने ठेकेदारों को कह रखा है कि अगर काम ठीक से नहीं होगा तो रोडरोलर के नीचे मिटटी की जगह आपको डाल दूंगा.

इसी पहले बीजेपी के कई नेता ऐसे ही उटपटांग बयानों को देकर विवादों में आते रहे हैं. अभी हाल ही में त्रिपुरा के मुख्यमंत्री विप्लव देव ने ऐसे कई बयान दिए थे, जिनके बाद को विपक्ष का भारी विरोधों का सामना करना पड़ा था.

SI News Today

Leave a Reply