Friday, April 11, 2025
featuredदेशस्पेशल स्टोरी

लड़की हमेशा सही नहीं बोलती, लड़का भी सच बोलता है..

SI News Today

Girl does not always speak right, boy also speaks the truth

  

उज्जैन।

6 पेज के सुसाइड नोट में एक युवक ने लिखकर आत्महत्या कर ली कि- “मैं मरकर साबित करना चाहता हूं कि लड़की हमेशा सही नहीं बोलती, लड़का भी सच बोलता है।” सुसाइड नोट में पत्नी, पुलिस और ससुराल पक्ष को मौत का जिम्मेदार बताकर रविवार शाम को गायब हुए युवक का शव मंगलवार को शिप्रा नदी में मिला। बेटे की मौत की सूचना मिलने पर परिजन बदहवास हो गए।
पोस्टमार्टम के बाद परिवारवाले शव लेकर सीे जीवाजीगंज थाने पहुंचे और 2 घंटे तक प्रदर्शन किया, उनकी मांग थी कि युवक के ससुराल पक्ष और दोषी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।आखिरकार पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा कर कानूनी कार्यवाही का भरोसा दिया। दबाव बढ़ने पर एएसपी ने थाने के एएसआई मांगीलाल मालवीय को लाइन अटैच कर दिया।

अंकपात मार्ग स्थित श्रीकृष्ण कॉलोनी निवासी युवक जय लोहारिया (26) कंस्ट्रक्शन कंपनी में सुपरवाइजर था। करीब साल भर पहले उसकी शादी हुई थी। 8 दिन पहले जय के खिलाफ पत्नी निशा ने जीवाजीगंज थाने में मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने जय को थाने बुलाया था। बाद में पत्नी निशा मायके चली गई। परिजन के अनुसार इस घटना के बाद से ही जय गुमसुम था। रविवार शाम अचानक जय बिना किसी को कुछ बताया घर से चला गया। उसका मोबाइल घर पर ही था, जिसके कैमरा रिकॉर्ड में 6 पेज का सुसाइड नोट मिला था। सोमवार शाम को पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की। वहीं मंगलवार को मंगलनाथ क्षेत्र में शिप्रा नदी में जय का शव मिला।

6 पेज के सुसाइड नोट में जय ने शुरुआत में लिखा कि- “आई लव यू पापा, लव यू दादी। सॉरी पापा…। मुझे रातभर नींद नहीं आती। अब मेरी पूरी लाइफ खराब हो गई है। क्या मैंने शादी कर अच्छा किया? पापा जीवाजीगंज टीआई के सामने मेरी पत्नी और ससुराल वालों ने इतना झूठा बोला कि टीआई को सब सच लगा। मेरी कमी यह रही कि यह साबित नहीं कर सका कि सभी ने मेरे खिलाफ झूठा बयान दर्ज किया है। मैं मरकर साबित करना चाहता हूं सभी ने झूठ बोला था। लड़की हमेशा सही नहीं बोलती, लड़का भी सच बोलता है। बिना जांच के जेल में रखा, ससुराल वालों ने कहा- काम पूरा सुसाइड नोट में जय ने लिखा-पुलिस वालों से निवेदन है कि पूरी जांच करो और उसके बाद किसी को जेल में रखो। आपको नहीं पता जब आपने मुझे जेल में बंद कर दिया तो ससुराल वाले बोल रहे थे कि हमारा तो काम पूरा हो गया। सुसाइड नोट में जय ने अपनी मौत का जिम्मेदार पत्नी निशा, ससुर जगन्नााथ, चाचा ससुर मुकेश, साला अरुण, मौसी सास लता और मौसा ससुर कालू और पुलिस को जिम्मेदार बताया है। जय ने यह भी लिखा कि पंखा बंद करने की बात को लेकर उसकी पत्नी हाथ की नस काटने की धमकी देती थी।”

जय की मौत से परिजन खासे आक्रोशित हो गए। पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने के बजाए जीवाजीगंज थाने ले गए। यहां थाने परिसर में ही शव रखकर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। परिवार की महिलाएं विलाप करने लगीं। परिजन ने मृतक के ससुराल वालों व लापरवाही बरतने पर पुलिसवालों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की। शाम को एएसपी अभिजीत रंजन मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब जाकर जय के परिजन शव ले गए।

 

SI News Today

Leave a Reply