Girlfriend had a huge court to decide on getting married
#loveafair #Patna #Bihar
नाबालिग थी प्रेमिका, जिसके साथ घर से भागकर प्रेमी कोर्ट मैरिज करने पहुंचा तो पहले से वहां दोनों के परिजन मौजूद थे। लोगों ने दोनों की पिटाई की जिसके बाद कोर्ट परिसर में हंगामा मच गया। तुरत पुलिस भी पहुंच गई। शादी करने पहुंचे प्रेमी को पुलिस साथ लेकर थाने चली गई, वहीं प्रेमिका को महिला अल्पावास गृह भेज दिया गया। घटना गोपालगंज जिले की है जहां प्रेमी-प्रेमिका रविवार को ही घर से फरार हो गये थे और इसके बाद दोनोंशादी के लिए अदालत पहुंचे थे। लड़की के परिजन और सगे संबंधी दोनों की हर जगह नजर रख रहे थे। दोनों को दे खते ही परिजनों ने उन्हें पकड़ लिया और दोनों की जमकर पिटाई की।
सिविल कोर्ट में शादी करने पहुंचे प्रेमी-प्रेमिका से कड़ी पूछताछ के बाद पुलिस ने गुरुवार को युवक को नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में जेल भेज दिया। वहीं, किशोरी को महिला अल्पावास गृह में भेज दिया गया है। सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र की किशोरी अपने दादा के साथ पटना के अनीसाबाद में रह कर पढ़ती थी। इस दौरान गोपालगंज दरगाह रोड का साह आलम नामक युवक भी वहीं पड़ोस में रह कर पढ़ता था। दोनों ने एक दूसरे को देखा, दोस्ती हुई फिर प्यार हो गया। दोनों रविवार को पटना से भाग निकले। उधर, परिजन किशोरी की तलाश में लगे हुए थे।
गुरुवार को जब शादी के लिये दोनों कोर्ट पहुंचे, तो वहां पहले से किशोरी के परिजन और रिश्तेदार मौजूद थे। जैसे ही शादी का आवेदन देकर दोनों बाहर निकले, परिजनों ने पकड़ लिया और दोनो की जमकर धुनाई की।घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। थानाध्यक्ष रवि कुमार दोनों को भीड़ के कब्जे से छुड़ाकर थाना पहुंचे, जहां घंटों भीड़ लगी रही। पुलिस ने युवक और किशोरी से अलग-अलग पूछताछ की। महिला थानेदार सरिता कुमारी ने किशोरी से पूछताछ करने के बाद किशोरी को महिला अल्पावास गृह में भेज दिया। किशोरी के परिजनों के तरफ से अपहरण का मामला दर्ज कराया गया है।