Girls were asked to wear 'special color' innerwear in this school ...
पुणे के मेयर एमआईटी स्कूल ने छात्राओं को एक ‘निश्चित रंग’ का इनरवियर पहनने की सलाह दी है, इसके साथ ही स्कूल ने छात्राओं की स्कर्ट की लंबाई और उनके वॉशरूम तक जाने के समय के लिए भी नियम तय किए हैं. स्कूल द्वारा उठाए गए इस कदम के बाद बाद बुधवार को छात्राओं और अभिवावकों ने स्कूल के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. इसके अलावा स्कूल ने छात्रों और माता-पिता को इन नियमों का पालन न करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की भी धमकी दी है. छात्रों और उनके अभिवावकों के विरोध के बाद एमआईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट की कार्यकारी निदेशक डॉ सुचित्रा करद नागारे ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुआ कहा कि स्कूल ने यह नियम एक नेक इरादे के तहत उठाए हैं और इसके पीछे छात्राओं और उनके-पिता को परेशान करने का कोई इरादा नहीं है.
स्कूल के इन नियमों के बाद विरोध प्रदर्शन करने आए एक अभिवावक ने कहा, ‘लड़कियों को सफेद अथवा स्किन कलर के इनर वियर पहनने के लिए कहा गया है, यहां तक कि उन्होंने स्कर्ट की लंबाई भी तय कर दी है. ये सब बातें बच्चों की स्कूल डायरी में दर्ज हैं जिनपर उनसे साइन करावाया गया है.’उन्होंने कहा कि इस फैसले के पीछे स्कूल का कोई एजेंडा नहीं है. यह फैसला हमने पिछले अनुभवों से सीखते हुए लिया है.