Friday, November 22, 2024
featuredदेश

गीता ने स्‍वयंवर के लिए चुने 15 प्रस्‍ताव! जानिए रिपोर्ट…

SI News Today
Gita selected 15 proposals for Swayam! Know report ...

पाकिस्‍तान से घर वापसी करने वाली गीता से शादी करने के लिए 30 लड़कों ने अपना बायोडाटा भेजा है. गीता की शादी को लेकर विदेश मंत्रालय खुद सारी देखरेख कर रहा है. बायोडाटा भेजने वाले 30 लड़कों में से गीता खुद किसी एक का चयन का अपना जीवनसाथी चुनेंगी. बता दें कि गीता ने आए प्रस्‍तावों में से 11 को रिजेक्‍ट कर दिया है तो वहीं 15 लड़कों के बायोडाटा को स्‍वयंवर के लिए सेलेक्‍ट करके विदेश मंत्रालय भेज दिया है.

गीता फिलहाल मूक-बधिर सेंटर में रह रही हैं. गीता ने शादी करने के लिए एक अनोखी शर्त रखी है. गीता उसी लड़के को अपना जीवनसाथी बनाएंगी जो शादी में उन्‍हें 8वें वचन के रूप में उनके माता-पिता को ढूंढने का काम करेगा. विदेश मंत्रालय की तरफ से पहले इस बात को सार्वजनिक नहीं किया गया था. सेलेक्‍टेड 26 बायोडाटा में से गीता ने 15 लड़को को शॉर्ट लिस्‍ट किया है. इस दौरान गीता काफी नर्वस नजर आईं.

सेलेक्‍ट बायोडाटा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर से लेकर हलवाई तक शामिल हैं. इसमें से सात सामान्‍य, सात मूक-बधिर और एक दिव्‍यांग है. गीता के स्‍वयंवर की अगली प्रक्रिया विदेश मंत्रालय करेगा.

विदेश मंत्रालय कराएगा स्‍वयंवर
शादी के लिए सेलेक्‍टेड बायोडाटा को सुषमा स्‍वराज के ऑफिस पहुंचा दिया गया है. रिपोर्ट की मानें तो गीता एक लड़के से मिल भी चुकी हैं. लेकिन गीता कुछ और लड़कों से मिलने के बाद अपना योग्‍य जीवनसाथी चुनना चाहती हैं. बता दें कि मूक-बधिर सेंटर की ओर से करीब एक साल पहले विदेश मंत्रालय को खबर दी गई थी कि गीता शादी करना चाहती हैं.

तीन साल पहले आई थीं देश वापस
2015 में विदेश मंत्रालय ने गीता की पाकिस्‍तान से घर वापसी कराई थी. इस बीच कई लोगों ने गीता के माता-पिता होने का दावा किया जिसके लिए सरकार ने डीएनए टेस्‍ट भी कराए. लेकिन अभी तक गीता के पैरेंट्स का पता नहीं चल पाया है.

SI News Today

Leave a Reply