Wednesday, November 20, 2024
featuredदेश

गोवा में मंदिर के पुजारी पर लगा महिलाओं से छेड़छाड़ का आरोप

SI News Today
Goa accused of molesting women

मुंबई की दो महिलाओं ने गोवा के प्रतिष्ठित श्री मंगेशी मंदिर के पुजारी के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया है. दोनों ने महिलाओं ने अलग अलग शिकायतों में इस मामले को पिछले महीने का बताया है. दोनों महिलाओं ने मंदिर प्रबंधन को अलग-अलग लिखे पत्रों में कहा, उस पुजारी ने मंदिर प्रांगण में दोनों महिलाओं को गले लगाया और किस किया. दोनों महिलाएं अपने परिजनों के साथ मंदिर गई थीं. ये दोनों घटनाएं 14 जून और 22 जून की बताई जा रही हैं.  रिपोर्ट के मुताबिक दोनों महिलाओं की ओर से लिखित पत्र मंदिर प्रबंधन को मिल चुका है. मंदिर प्रबंधन समिति के सचिव अनिल केंकरे ने पहले कहा था, हमने पत्रों का जवाब दिया है और साथ ही भरोसा दिलाया है कि दोषी के खिलाफ कड़ी सजा दी जाएगी.

हालांकि मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से अब कहा गया है कि उस पुजारी को मंदिर में उसके काम से नहीं रोका गया है. हालांकि अब तक उससे संपर्क नहीं साधा जा सका है. उस पुरोहित के खिलाफ गोवा में की गई शिकायत सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसके अनुसार, पीड़ित महिला जब अपने परिजनों के साथ मंदिर गई थी, उसी दौरान वह उससे मिली. उस पुरोहित ने मंदिर के आंतरिक हिस्से में उसे और उसके परिजनों को जाने से रोका. वहीं पर उन सभी की उससे बातचीत हुई. इसके बाद जब उस महिला ने सम्मानपूर्वक उस पुरोहित के पैर छुए, उसी दौरान उसने उसे गले लगा लिया.

महिला के अनुसार, उसने मुझे बहुत ताकत से जकड़ लिया. उसकी पकड़ इतनी सख्त थी, कि मैं हिल भी नहीं सकती थी. मैं कुछ समझ पाती, उससे पहले उसने मेरे गालों पर किस कर लिया. एक पुरोहित से आप ऐसी उम्मीद नहीं करते. ये एक सैक्सुअल अटैक है. पीड़िता ने अपने आरोपों की पुष्टि के लिए मंदिर प्रबंधन से सीसीटीवी कैमरे चैक करने के लिए कहा है. दूसरी शिकायतकर्ता यूएस में पढ़ाई करती है. उसने अपनी शिकायत में कहा, उसने मुझसे ऐसी हरकत लॉकर एरिया में की. उसने मुझे अपनी बाहों में जबर्दस्ती भर लिया और मेरे गालों पर किस किया. उसकी शिकायत के अनुसार, मैं उसके इस तरह के व्यवहार से काफी आहत हूं. जब मंदिर प्रबंधन समिति के सचिव केंकरे से संपर्क साधा गया तो उन्होंने कहा, मैं इस मामले में टिप्पणी करने की जरूरत नहीं समझता. ये हमारी चिंता का विषय नहीं है. हमें जो कुछ कहना था, हमने शिकायती लेटर मिलने के बाद पत्र में कह दिया है. हमारे लिए ये मामला अब समाप्त है. इसके अलावा केंकरे ने ये भी बताने से मना कर दिया कि उन्होंने आरोपी के खिलाफ क्या कार्रवाई की. उन्होंने कहा, ये मामला अब कानूनी है. हम इस पर कुछ नहीं कह सकते.

SI News Today

Leave a Reply