Gold paste seized at Hyderabad International Airport ...
#GoldPaste #Telangana #Hyderabad #SocialMediaViral #MaduraiFlight #Airport
तेलंगाना: हैदराबाद एयरपोर्ट से राजस्व खुफिया निदेशालय एक पैसेंजर के पास से सोने का पेस्ट जब्त किया। बरामद गोल्ड पेस्ट का वजन 1120.780 ग्राम बताया जा रहा है। जिसकी कीमत करीब 35 लाख रुपए बताई जा रही है। सोने को पिघला कर उसका पेस्ट बनाया गया था। विभाग ने पेस्ट को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। सोने को पेस्ट में बदलने के लिए एक खास केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है। गोल्ड पेस्ट को देखकर कहीं से नहीं लग रहा है कि इससे सोना बनाया जा सकता है।
गोल्ड पेस्ट मवेशी के मल की तरह लग रहा है, लेकिन जब इसे जलाया गया तो पता चला कि यह तो सोना है. खुफिया विभाग इस बात से हैरान है. मालूम हो कि स्मगलर तरह-तरह से सोने को इधर-उधर करते हैं. कभी पेट में छुपाकर तो कभी किसी और तरीके से सोने की स्मगलिंग होती रही है. पुरानी फिल्मों में देखें तो जलमार्ग सोने की स्मगलिंग के लिए मुफीद माना जाता था, लेकिन सुरक्षा घेरा मजबूत होने के बाद स्मगलर तरह-तरह के नए तरीके ढूंढ रही है.