Sunday, December 22, 2024
featuredदेश

नए साल में 30400 रुपए प्रति दस ग्राम पर स्थिर रही सोने की कीमत…

SI News Today

नए साल 2018 के पहले कारोबारी दिन दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने 30,400 रुपए प्रति दस ग्राम पर स्थिर रहा। हालांकि, चांदी 120 रुपए बढ़कर 40,100 रुपए प्रति किलोग्राम रही। सर्राफा कारोबारियों के अनुसार स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं की मांग कमजोर रहने से सोने के भाव नरम रहे। नए साल के पहले दिन के सार्वजनिक अवकाश के चलते वैश्विक सर्राफा बाजार बंद रहे, जिस वजह से स्थानीय बाजार की धारणा पर असर पड़ा है। राष्ट्रीय राजधानी में 99.9% और 99.5% शुद्धता के सोने की कीमत क्रमश: 30,400 और 30,250 रुपए प्रति दस ग्राम रही। शनिवार को कारोबार में सोना 175 रुपए चढ़ा था।

हालांकि, गिन्नी के भाव 24,700 रुपए प्रति आठ ग्राम पर कायम रहे। वहीं दूसरी तरफ चांदी हाजिरमें 120 रुपए की बढ़त देखी गई और यह 40,100 रुपए प्रति किलोग्राम रही। साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 50 रुपए टूटकर 39,170 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गए। चांदी सिक्का के भाव भी पिछले स्तर पर ही बने रहे। यह 73,000 रुपए प्रति सैकड़ा लिवाल और 74,000 रुपए प्रति सैकड़ा बिकवाल पर स्थिर रहा।

SI News Today

Leave a Reply