बीते साल #Jio द्वारा #jioprime Membership लॉन्च की गई थी। अब इसकी वैलिडिटी खत्म होने में महज 1 दिन ही बचे हुए हैं। जियो प्राइम मेंबरशिप 31 मार्च को खत्म हो रही है। #jioprimeMembership यूजर्स को अतिरिक्त डाटा, एसएमएस, मुफ्त में जियो एप्स इस्तेमाल करने की सुविधा आदि देती है। इस प्लान की कीमत @reliancejio ने केवल 99 रुपये रखी थी।
अब जब 31 मार्च को #jioprime Membership खत्म हो रही है तो फिर लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि अब 31 मार्च के बाद क्या होगा तो जिओ ने सभी sms से सूचित करना शुरू कर दिया हैं –
प्रिय जियो प्राइम सदस्य
एक साल तक प्राइम सदस्यता के लाभों का बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के आनंद लेने के लिये इन निर्देशों का पालन करें —
Step 1: माईजियो ऐप खोलें ।
Step 2: जियो प्राइम के बैनर में ‘Get Now’ पर क्लिक करें
Step 3: ‘Proceed’ पर क्लिक करें ।
इसके बाद आपको स्क्रीन पर पुष्टीकरण प्राप्त होगा ( ऑफ़र सीमित अवधि के लिये ) ।
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें–