Good News for Kapil Sharma’s Fans, Plan to return to TV in 2 months.
#Comedy #SonyTv #Bollywood #BollywoodNews #BollywoodCelebs #ComedyKing #KapilSharma #TheKapilSharmaShow
छोटे पर्दे का फेमस शो फ़ैमिली टाइम विद कपिल शर्मा कपिल के खराब हेल्थ की वजह से ऑफ एयर हो गया था. जिसकी वजह से कॉमेडी किंग बुलाए जाने वाले कपिल शर्मा एक लम्बे वक़्त से छोटे पर्दे पर दिखाई नहीं दिए. वही अब कपिल के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है.
सूत्रों की माने तो कपिल जल्द ही निर्माता सुमित सिंह और अभिनेता गुरप्रीत गुग्गी के साथ पंजाबी फिल्म प्रोड्यूस करने वाले हैं. हाल ही में कपिल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए बताया कि वह पंजाबी फिल्म सन ऑफ मनजीत सिंह से बतौर प्रोडूसर अपनी वापसी करेंगे.
गौरतलब है कि कपिल बीते दिनों अपने बढ़े हुए वजन को लेकर काफ़ी सुर्ख़ियों में थे. लेकिन अब खबर आ रही है कि वो अपने वजन को कम करने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं. ताकि वह जल्द से फिट हो कर शूटिंग की तैयारी कर सके . वही खबर है कि कॉमेडी नाईट अगले कुछ महीनों में छोटे पर्दे पर वापस से शुरू हो सकता है.