Gyanadeo Ahuja: Hanuman ji was the first tribal leader of this world!
राजस्थान में अलवर के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से विधायक ज्ञानदेव आहूजा अक्सर अपने ज्ञान के कारण मीडिया की सुर्खियोंं में रहते हैं. जेएनयू कैंपस को अय्याशी का अड्डा बताने वाले विधायक आहूजा ने हनुमानजी को दुनिया का पहला आदिवासी नेता बताया है. उन्होंने कहा कि अन्य सभी देवी-देवताओं के मुकाबले हनुमानजी के ही मंदिर सबसे ज्यादा हैं, इसलिए उनके सम्मान में कुछ भी गलत नहीं कहना चाहिए. इससे पहले भी आहूजा ऐसे बयान दे चुके हैं जो मीडिया में चर्चा में रहे हैं.
ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि हनुमानजी जंगल में रहते थे और वानर समुदाय का प्रतिनिधित्व करते थे. उन्होंने सीताजी की खोज में भगवान राम की मदद की थी. वानर समुदाय के वे लोकप्रिय और शक्तिशाली नेता थे. इन सब बातों से साफ जाहिर है कि हनुमान जी दुनिया के पहले आदिवासी नेता थे. आहूजा का बयान उस घटना के बाद आया, जब बाडमेर में एससी/एस
टी एक्ट में संशोधन के खिलाफ प्रदर्शन में एक हनुमान मंदिर को क्षति पहुंचाई गई थी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस पर ज्ञानदेव आहूजा ने यह टिप्पणी की है.
गो तस्करी पर दिया था विवादित बयान
ज्ञानदेव आहूजा इससे पहले भी ऐसे बयान देते रहे हैं जो चर्चा का विषय बने. हालांकि जानकार इसे सुर्खियों में बने रहने का फंडा बताते हैं. इससे पहले उन्होंने गो तस्करी पर विवादित बयान दिया था. अलवर में गो तस्करी के आरोप में मारे एक व्यापारी पर उन्होंने कहा था कि गो तस्करी करेंगे तो यू ही मरेंगे.
जेएनयू है अय्याशी का अड्डा
जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी पर भी उन्होंने एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने जेएनयू को अय्याशी का अड्डा बताया था. उन्होंने कहा कि जेएनयू कैंपस में हर रोज 3 हजार यूज्ड कंडोम निकलते हैं और 3 हजार बीयर कैंस और शराब की बोतलें भी मिलतीं हैं. उन्होंने कहा था कि जेएनयू में पढ़ने वाले छात्र दिन में प्रदर्शन करते हैं और रात में आपत्तिजनक डांस में डूबे मिलते हैं. यूनिवर्सिटी में हमारी बेटियों और बहनों के साथ बुरा काम होता है.