भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच का रिश्ता दिन प्रतिदिन खराब होता जा रहा है। पिछले दो महीने से हसीन जहां शमी पर एक के बाद एक गंभीर आरोप लगाती जा रही हैं। हसीन जहां अपने पति मोहम्मद शमी पर अवैध संबंध, घरेलु उत्पीड़न, मैच फिक्सिंग और कई गंभीर आरोप लगा चुकी हैं। इन आरोपों में हसीन जहां ने एक नया आरोप और जोड़ दिया है। शनिवार को हसीन जहां ने शमी पर आरोप लगाया कि बंगाल अंडर 22 टीम में सिलेक्शन के लिए शमी ने फर्जी प्रमाणपत्र बनाया था। यह आरोप हसीन जहां ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक फोटो शेयर करते हुए लगाया है।
हालांकि हसीन जहां ने अब फोटो और पोस्ट को डिलीट कर दिया है। इस पोस्ट में शमी के प्रमाणपत्र की एक फोटो शेयर करते हुए हसीन जहां ने लिखा, “देखो दोस्तों शमी की कब की पैदाइश है और मीडिया में बैठकर दुनिया के सामने खुद को 1990 का बताता है। फर्जी प्रमाणपत्र बनाकर कैब, बीसीसीआई और जनता को उल्लू बनाया। अंडर 22 में खेलने के लिए झूठा प्रमाणपत्र बनाया। आप ही बताओ उस लड़के का क्या दोष था जो कि शमी के कारण खेल नहीं पाया। दुनिया को शमी ने बताया कि मैं उम्र में बड़ी हूं लेकिन देखों कौन बड़ा है। इतना ही नहीं इसने कई सार फर्जी कागजात बनवाए हैं।”
इसके साथ ही हसीन जहां ने लिखा, “अगर अभी भी कैब, बीसीसीआई या यूपी सरकार इस बात को दबाती है तो दोस्तों आप सब भी ऐसे झूठे प्रमाणपत्र बनाकर अपने काम में ला सकते हैं।” आपको बता दें कि पत्नी के साथ चल रहे विवाद का असर मोहमम्द शमी के खेल पर दिखाई पड़ रहा है। दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ शमी को लेकर हाल ही में टीम के बॉलिंग कोच जैम्स हॉप्स ने इशारों में कहा था कि शमी की व्यक्तिगत समस्या उनके खेल पर दिखाई दे रही है।