Hasina Lady Don Asmita Gohil of Gujarat#CriminalMindedWomen#BetBachaoBetiPadhao
सूरत, गुजरात।
गुजरात के सूरत में आतंक का पर्याय बनती जा रही लेडी डॉन फिर चर्चाओं में है। 20 साल की अस्मिता गोहिल उर्फ भूरी का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर VIRAL हुआ है। लेडी डॉन अस्मिता गोहिल उर्फ भूरी गिर सोमनाथ जिले के गांगडा गांव की रहने वाली है। पांच बहनों में से एक अस्मिता क्राइम की दुनिया में कुख्यात हो चुकी है। वराछा इलाके में ही कुछ साल पहले हुए ट्रिपल मर्डर केस में अस्मिता का नाम सामने आया था। हालांकि, आरोप साबित नहीं होने की वजह से उसे छोड़ दिया गया। इसी मामले के बाद अस्मिता गोहिल उर्फ भूरी की मुलाकात हत्या, लूट, मारपीट जैसे कई मामलों के आरोपी संजय से हुई। दोस्ती इतनी बढ़ गई कि अस्मिता और संजय दोनों लिवइन में रहने लगे। तब से दोनों मिलकर अवैध वसूली करते हैं। लेडी डॉन का बॉयफ्रेंड संजय भुवा हमेशा उसके साये के तरह साथ रहता है। उस पर भी 2 मर्डर सहित 4 से ज्यादा केस दर्ज हैं।
लेडी डॉन फेसबुक पर भी सक्रिय रहती है। उस पर फिरौती और धमकी सहित कई केस दर्ज हैं। लेडी डॉन ने होली पर वारछा में ही भगीरथ सोसायटी नाके पर तलवार लेकर आंतक मचाया था। उस वक्त लेडी डॉन नशे में थी। उसने होली के दिन हाथों में छुरा लेकर सड़क पर जमकर तांडव किया था। होली के दिन हाथों में बड़ा छुरा लेकर सड़क पर हुडदंग मचाने वाली भूरी और उसके साथी हिम्मत वाघेला के हाथों में भी छुरी थी। वायरल वीडियो में वे दोनों स्थानीय लड़कों के साथ झगड़ा करते दिख रहे थे। उसकी करतूत का वीडियो काफी वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद ही पुलिस ने इस संबंध में भूरी और उसके दोस्त के खिलाफ दंगा फैलाने का मामला दर्ज किया था। पुलिस के मुताबिक अस्मिता उर्फ भूरी के खिलाफ सूरत समेत कई जिलों के अलग-अलग थानों में 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
अभी हाल ही में सूरत की लेडी डॉन अस्मिता गोहिल उर्फ भूरी डॉन का एक नया नया VIDEO सोशल मीडिया पर VIRAL हो रहा है। वीडियो 21 मई की सुबह करीब 6.11 बजे वारछा नामक जगह का बताया जा रहा है। लेडी डॉन एक दुकानदार से अवैध वसूली करती सामने आई है। उसके हाथ में धारदार हथियार है। इसमें वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ दुकानदार से पैसा मांग रही है। लेडी डॉन के डर से दुकानदार अपनी दुकान बंद करके चला जाता है। VIDEO सामने आने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है। लेडी डॉन को होली पर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। लेकिन बाहर निकलने के बाद उसने फिर से दहशत फैलाना शुरू कर दी है।
Realted Post-
एक मुहिम यौन उत्पीड़न कानूनों को Gender-Neutral अपराध बनाये जाने के सम्बन्ध में