Highway serial killers made horrifying revelations.
#CrimeNews #Bhopal #BhopalPolice #BhopalNews #SerialKiller
भोपाल पुलिस ने कुछ दिन पहले हाईवे के हत्यारे गिरोह को पकड़ा था वे आये दिन किसी न किसी नए खुलासे को खोलते जा रहे है .जहाँ अभी कुछ दिन पहले इस गिरोह के मुख्य आरोपी आदेश खामरा ने बीते 10 सालों में अब तक कुल 30 हत्याएं की बात मानी थी.तो वहीँ पुलिस की गिरफ्त में आए इन हत्यारे ने 3 और हत्याओं की बात कबूली है.
भोपाल के डीआईजी धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि गिरोह ने अब तीन और हत्याओं की वारदात को अंजाम देना कबूल कर लिया है. अब इस गिरोह के द्वारा की गई हत्याओं का आंकड़ा 30 से बढ़कर 33 हत्याओं तक पहुंच गया है. उन्होंने आगे कहा कि आरोपी आदेश खामरा ने कबूल किया है कि उसने स्टील रॉड से भरे ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर की हत्या की है. जिसके बाद उसने एक शव को ब्यावरा और राघोगढ़ के बीच फेंक दिया तो वहीं दूसरे शव को भिंड ज़िले के मालनपुर के पास फेंक दिया था.
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने कबूल किया है कि उन्होंने नींद की दवा देकर पहले तो बेसुध किया फिर उनकी हत्या कर शव को अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया. बता दें कि, हाल ही में बिलखिरिया इलाके में एक ट्रक ड्राइवर की लाश मिली थी, जिसकी जांच के दौरान एक आरोपी पकड़ा गया था. उसने पूछताछ में कुछ और लोगों के नाम बताए. इस मामले में पुलिस ने पहले 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या की 14 वारदातों का खुलासा किया था. लेकिन जब इनसे कई और आरोपियों के नाम सामने आते गए, वहीँ सभी 9 आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद मामला और बड़ा हो गया.इसमें अबतक 33 हत्याओं को आरोपियों ने कबूल लिया है.