Sunday, April 27, 2025
featuredदेश

हिमाचल प्रदेश में खाई में गिरी स्कूल बस! अब तक 29 की हुई मौत…

SI News Today

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिल के नूरपुर इलाके में एक स्कूल बस के खाई में गिरने से छात्रों समेत 29 लोगों की मौत हो गई है. घटना सोमवार को शाम में 4.30 बजे हुई जब बस स्कूली छात्रों को लेकर वापस आ रही थी. इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है.

प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के लिए पांच लाख रुपए की मुआवजा देने की घोषणा की है.

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई है. एनडीआरएफ की टीम समेत स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य जारी है.

राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने घटना पर दुख जताया है और इस मामले की मजिस्ट्रेज जांच कराने के आदेश भी दे दिए हैं. उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है. स्थानीय लोगों की मदद से घटना स्थल पर बचाव कार्य जारी है. मैंने हादसे की मजिस्ट्रेज जांच कराने का आदेश भी दे दिया है.

कांगड़ा में हुए स्कूल बस हादसे के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने मुख्य सचिव, डीजी और डिप्टी कमिश्नर से इस मामले को लेकर बात भी की है.

यह दुर्घटना कांगड़ा जिला मुख्यालय से 80 किलोमीटर की दूरी पर हुई. कांगड़ा के पुलिस अधीकक्ष (एसपी) संतोष पटियाल ने बताया कि सूचना मिलते ही मैं घटना स्थल के लिए रवाना हो गया. स्कूल बस वजीर राम सिंह पब्लिक स्कूल की है.

SI News Today

Leave a Reply