HOW DID NAMITA BECOME ATAL JI’S DAUGHTER?
#RIP #AtalBihariVajpaee #TheBharatRatan #primeminister #DAUGHTER #Namita
अपने विपक्षी के भी दिल पर राज करने वाले भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जिंदगी भले ही एक खुली किताब क्यों न लगती हो पर उनकी ज़िन्दगी से जुड़े कई ऐसे राज हैं जिनके बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं.
ग्वालियर में 25 दिसंबर 1924 को उनका जन्म हुआ था. वहीं के विक्टोरिया कॉलेज से उन्होंने पढ़ाई की. उन्होंने अपनी पूरी सादगी के बीच बिता दी. वही उनकी ज़िन्दगी से जुड़े एक सवाल के शिकार अक्सर अटल जी सदन में हो जाते थे, वही उनके किसी ने अविवाहित होने का कारण पूछा था. जिसके जवाब में उन्होंने कहा था, मैं अविवाहित जरूर हूं, लेकिन कुंवारा नहीं. उनके करीबियों की माने तो उन्होंने शादी न करने का फैसला राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के लिए कर लिया था.
बताया जाता है कि कॉलेज के दिनों में अटल जी की एक महिला मित्र हुआ करती थी, जिनका नाम राजकुमारी कौल था. अटल जी और कौल दोनों विक्टोरिया कॉलेज में सहपाठी थे. इस बात का जिक्र उनपर लिखी गयी एक किताब अटल बिहारी बाजपेयी ए मेन ऑफ़ ऑल सीज़न्स में हुआ है.
इस किताब में लिखा हुआ है कि जब अटल जी अपनी राजनीति की दुनिया में व्यस्त हो गए थे तब कौल की शादी उनके पिताजी ने कॉलेज के प्रोफेसर ब्रिज नारायण कौल से करा दी थी. हालंकि अब कौल इस दुनिया में नहीं है, 2014 में ही उनका स्वर्गवास हो गया था. वही उनकी मौत की ख़बर को उस वक़्त देश के कई बड़े अखबारों ने छापा था.
वही जब अटल जी प्रधानमंत्री के पद पर आ गये थे तब उनके सरकारी निवास पर कौल अपनी बेटी नमिता और दामाद रंजन भट्टाचार्य के साथ उन्ही के निवास पर रहती थी. उस वक़्त से ही उन्होंने नमिता को गोद ले लिया था.
आपको बताना चाहते हैं कि अटल जी के साथ उनकी दोस्ती कभी कौल और उनके पति ब्रिज के बीच करवाहट की वजह नहीं बनी, एक इंटरव्यू में कौल ने खुद कहा था कि, अटल के साथ अपने रिश्ते को लेकर मुझे कभी अपने पति को सफाई नहीं देनी पड़ी क्योंकि हमारा रिश्ता सूझबूझ के स्तर पर काफी मजबूत था.