If Rahul Gandhi could do that, then the earth will dance: Paresh Rawal
#PareshRawal #NoConfidenceMotion #BhukampAaGaya @RahulGandhi #BhookampAaneWalaHai #RahulGandhi
केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस और टीडीपी द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में बहस चल रही है. इस दौरान सभी की निगाहें दो लोगेां पर हैं. सभी की निगाहें इस बात पर हैं कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भाजपा और केंद्र सरकार पर किस तरह निशाना साधते हैं. इसके अलावा लोग ये जानने के लिए भी उत्सुक हैं, कि पीएम मोदी किस तरह विपक्ष के सवालों का जवाब देते हैं. इससे पहले भाजपा सांसद परेश रावल ने राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने इस प्रस्ताव पर बहस से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, अगर आज राहुल जी बिना पढ़े, बिना फंबल किए, बिना गलती के 15 मिनट बोलेंगे तो धरती जरूर हिलेगी. हिलेगी भी क्या, नाचेगी.
इससे पहले ट्विटर पर आज भूकंप आएगा ट्रेंड कर रहा था. गौरतलब है कि राहुल गांधी ने एक बार कहा था कि वह जिस दिन संसद में बोलेंगे, भूकंप आ जाएगा. इससे पहले उन्होंने अमेठी में एक सभा में कहा था कि मुझे 15 मिनट बोल लेने दीजिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरे सामने खड़े नहीं हो पाएंगे. इसी कारण शुक्रवार को अविश्वास प्रस्ताव से पहले आज भूकंप आएगा ट्रेंड करने लगा. बुधवार को लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने तेलुगू देशम पार्टी के सांसदों की तरफ से दिए गए अविश्वास प्रस्ताव की स्वीकार कर लिया था. टीडीपी के अलावा वाईएसआर कांग्रेस भी इस प्रस्ताव का समर्थन कर रही है. मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस, एआईएमआईएम और आम आदमी पार्टी ने भी अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करने की घोषणा की है. मोदी सरकार के खिलाफ पहला अविश्वास प्रस्ताव है.