Friday, November 22, 2024
featuredदेश

इंदिरा गांधी एक महान नेता हैं, भले ही उन्होंने दो बड़ी गलतियां की हों : नटवर सिंह

SI News Today

Indira Gandhi is a great leader, even though she has two big mistakes : Natwar Singh

  

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विदेश मंत्री कुंवर नटवर सिंह ये मानते हैं कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 1975 में आपातकाल लागू कर व 1984 में ऑपरेशन ब्लू स्टा’ को अंजाम देने की मंजूरी देकर दो बड़ी गलतियां कीं थी। पर इन सबके बाद भी वह महान एवं ताकतवर प्रधानमंत्री व एक विचारशील मानवतावादी थीं।

बता दे कि नटवर सिंह ने वर्ष 1966 से 1971 तक इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्रित्व काल में सिविल सेवा के अधिकारी के तौर पर अपनी सेवाएं दी हैं। 1980 के दशक में जब नटवर कांग्रेस में सम्मिलित हुए तो उसके बाद ही वो राजीव गांधी की सरकार में कैबिनेट मंत्री बने। पूर्व विदेश मंत्री ने अपनी नई किताब ट्रेजर्ड एपिसल्स में पूर्व प्रधानमंत्री के बारे में यह लिखा है कि ज्यादातर इंदिरा गांधी को गंभीर, चुभने वाली और क्रूर नेता कहा जैतै है। बहुत ही कम ये कहा जाता है कि कहा जाता है कि यह खूबसूरत, ख्याल रखने वाली, सुंदर, गरिमामयी और शानदार इंसान, एक विचारशील मानवतावादी एवं व्यापक अध्ययन करने वाली थीं। दरअसल  यह किताब पत्रों का संकलन है।

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता ने अपनी किताब में उन पत्रों को शामिल किया है, जो उन्हें उनके दोस्तों, समकालीनों व सहकर्मियों ने उनके विदेश सेवा के दिनों से लेकर विदेश मंत्री बनने के दौरान तक लिखीं हैं। इस किताब में इंदिरा गांधी, ई.एम.फॉर्स्टर, सी राजगोपालाचारी, लॉर्ड माउंटबेटन, जवाहरलाल नेहरू की दो बहनों यानि कि विजयलक्ष्मी पंडित एवं कृष्णा हूथीसिंग, आरके नारायण, नीरद सी चौधरी, मुल्क राज आनंद व हान सूयिन के पत्रों को भी सम्मिलत किया है।

हालांकि नटवर सिंह कहते हैं कि इन गणमान्य लोगों ने भिन्न-भिन्न प्रकार से उनके जीवन पर अपना प्रभाव डाला है जिसकी वजह से दुनिया को देखने का उनका नजरिया काफी व्यापक व समृद्ध हो गया है।

SI News Today

Leave a Reply