Monday, December 16, 2024
featuredदेश

JEE MAIN 2018 का आया रिजल्ट! ऐसे करे चेक…

SI News Today

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सोमवार (30 अप्रैल) शाम जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन 2018 (JEE MAIN 2018) के नतीजों का ऐलान कर दिया. इस परीक्षा में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाकर परीक्षा परिणामों को देख सकते हैं. बता दें कि बोर्ड ने इस बार ऑफलाइन और ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा का आयोजन किया था. ऑफलाइन परीक्षा का आयोजन 8 अप्रैल को और ऑनलाइन परीक्षा 15-16 अप्रैल को ली थी.

2,24,000 अभ्यर्थी होंगे जेईई एडवांस में शामिल
उल्लेखनीय है कि बोर्ड पेपर वन में प्राप्त अंक के आधार पर जेईई के लिए ऑल इंडिया रैंक जारी करेगा. रैंक आने के बाद 2,24,000 अभ्यर्थी जेईई एडवांस की परीक्षा में शामिल होंगे. मेन्स के स्कोर के आधार पर स्टूडेंट्स को एनआईटी, ट्रिपलआईटी व जीएफटीआई व राज्यों के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला दिया जाएगा.

रिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप्स को करें फाॅॅलो
– रिजल्ट देखने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाएं.
– उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें.
– इसके बाद एक पेज खुलेगा, जिस पर आपको सारी जानकारियां भरनी होगी और तब आपका रिजल्ट खुलकर आ जाएगा.

SI News Today

Leave a Reply