Thursday, April 10, 2025
featuredदेशराज्य

J&K: श्रीनगर एयरपोर्ट पर ग्रेनेड ले जाते हुए आर्मी जवान गिरफ्तार,जा रहा था दिल्ली

SI News Today

श्रीनगर एयरपोर्ट पर सेना के एक जवान को गिरफ्तार किया गया है. चेकिंग के दौरान उसके सामान से दो ग्रेनेड मिले थे. जवान LOC के समीप उरी सेक्टर में तैनात था.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जवान दिल्ली के लिए फ्लाइट लेने जा रहा था तो उसके बैग से चेकिंग के दौरान दो ग्रेनेड मिले. इसके बाद जवान को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि जवान का कहना है कि उसके अफसर ने ही ये ग्रेनेड दिए, लेकिन पुलिस को उसके बयान पर यकीन नहीं है.

इस मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है कि कहीं यह बड़ी साजिश का हिस्सा तो नहीं. जवान को एक स्पेशल चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली आना था. इस विमान में सेना के जवान दिल्ली आ रहे थे.  जवान का नाम भूपल मुखिया बताया जा रहा है. वो दार्जिलिंग का रहने वाला है. भूपल फ्लाइट से दिल्ली जाने वाला था.

SI News Today

Leave a Reply