Justice Joseph to become SC Judge, Collegium recommends Manegi Sarkar …
#JusticeKMJoseph #supremecourtjudge #SupremeCourt #ModiGovernment #सुप्रीमकोर्ट #जस्टिसकेएमजोसेफ #collegium #SCCollegium #मोदीसरकार
सुप्रीम कोर्ट में जजों की नियुक्ति को लेकर काफी समय से चल रहा विवाद अब खत्म होता दिख रहा है. सूत्रों की मानें तो केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के कोलेजियम की उन सिफारिशों को मान लिया है, जिसमें उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस के.एम. जोसेफ को सबसे बड़ी अदालत में जिम्मेदारी दी जाने की बात कही थी. कहा जा रहा है कि जस्टिस जोसेफ, जस्टिस बनर्जी और सरण के बाद शपथ लेंगे. जिससे वो सुप्रीम कोर्ट में उनके जूनियर होंगे. गौरतलब है कि कॉलेजियम ने जस्टिस जोसेफ के अलावा मद्रास हाई कोर्ट की चीफ जस्टिस इंदिरा बनर्जी और ओडिशा हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस विनीत सरन के नामों की सिफारिश भी सुप्रीम कोर्ट में पदोन्नति के लिए की थी. कॉलेजियम ने 16 जुलाई को हुई बैठक में सर्वसम्मति से इसपर फैसला लिया था.
आपको बता दें कि इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के कई मौजूदा और पूर्व जज अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं. जस्टिस चेलमेश्वर, जस्टिस कुरियन जोसफ और जस्टिस मदन बी लोकुर ने भी चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा को चिट्ठी लिखकर सुप्रीम कोर्ट की गरिमा बचाने और सरकार की मनमानी रोकने के उपाय करने पर ज़ोर दिया था. इन उपायों की तलाश के लिए फुलकोर्ट यानी सभी जजों की मीटिंग बुलाने की मांग की थी. कॉलेजियम पहले भी केएम जोसेफ के नाम की सिफारिश कर चुका है लेकिन केंद्र सरकार ने उनके नाम को पुर्नविचार के लिए लौटा दिया था. कॉलेजियम ने सबसे पहले 10 जनवरी को केएम जोसेफ के नाम की सिफारिश की थी.