Kangana’s statement, even after doing full payment, broker still irritates me.
#Bollywood #BollywoodNews #BollywoodCelebs #KanganaRanaut #Broker #MumbaiPolice
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को कुछ दिनों पहले ही मुंबई पुलिस ने ब्रोकर की शिकायत पर समन भेजा था. ब्रोकर ने पेमेंट पूरा न मिलने को लेकर पुलिस में कंगना के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी.
वही इस मामले पर कंगना का कहना है कि आर्थिक मामले देखने वाली मेरी टीम ने उससे कभी सीधे सौदा नहीं किया लेकिन वह हमें 22 लाख रुपये और देने के लिए परेशान कर रहा है. वह दावा कर रहा है कि सौदे में दो फीसदी दलाली का सौदा हुआ था जिसका सौदे से पहले या बाद में कोई जिक्र नहीं हुआ. इसलिए इसका कोई मतलब नहीं रह जाता और हमने पुलिस को भी बता दिया है. हमारे पास सभी सबूत हैं.
बता दें कि कंगना ने पिछले साल पाली हिल में एक बंगला खरीदा था जिसका सौदा एक रियल एस्टेट ब्रोकर ने कराया था. वही अपने 3,075 वर्ग फीट क्षेत्रफल के बंगले के लिए कंगना ने 1.03 करोड़ का स्टांप शुल्क चुकाया था.