Kanpur SP city attempts suicide, condition is serious. May be go to Mumbai by Air Ambulance.
#Kanpur #Uttarpradesh #SPCity #SurendraDas #AttempttoSuicide #MumbaiHospital #AirAmbulance
कानपुर पुलिस विभाग में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार दास ने अचानक जहर खा लिया. हालत बिगड़ने पर एसपी सिटी को फौरन शहर के रिजेन्सी अस्पताल मे भर्ती कराया गया.
पुलिस अधीक्षक के जहर खा लेने की ख़बर पूरे विभाग में आग की तरह फैल गई. और देखते ही देखते पुलिस के कई आला अधिकारी खुद अस्पताल पहुंच गए. वहीँ यह सवाल अबतक नहीं सुलझ पा रहा है कि आखिर एसपी सिटी ने ऐसा कदम क्यों उठाया? एसपी पश्चिमी संजीव सुमन ने कहा कि सुरेंद्र कुमार दास पारिवारिक कलह से परेशान थे। आशंका है कि उन्होंने उसी से तनाव में आकर ऐसा कदम उठाया हो।
मूलरूप से लखनऊ के रहने वाले सुरेंद्र कुमार दास 2014 बैच के आईपीएस अफसर हैं. वो अभी हाल ही में ट्रांसफर होकर कानपुर आए हैं. लेकिन उनके उठाये इस कदम ने पूरे महकमे को सदमे में डाल दिया हैं. बता दें, डॉक्टरों ने एसपी सिटी को आईसीयू में रखा है. जहां उनकी हालत अभी भी ठीक नहीं है. वहीं पुलिस के आला अधिकारी इस मामले पर कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं.
उनका इलाज कर रही डॉक्टरों की टीम मुंबई के डॉक्टर प्रणव ओझा से लगातार सलाह ले रही है। अगर जरूरत हुई तो डॉ. प्रणव का चार्टेड प्लेन यहां बुलाया जाएगा या सुरेंद्र कुमार को एयर एम्बुलेंस से मुंबई या कहीं और ले जाया जाएगा।