पिछले कुछ समय से कर्नाटक के बेलगाम और कलबुर्गी में सड़क पर पार्क कारों में कोई शख्स रात के अंधेरे में आग लगा देता था। इस घटना से इलाके के लोग दहशत में थे। काफी मशक्क्त के बाद इन घटनाओं को अंजाम देने वाले शख्स की गिरफ्तारी हो गई है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया शख्स स्थानीय मेडिकल कॉलेज में अस्सिटेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात है। पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर को 17 जनवरी की रात बेलगावी के विश्वेश्वर नगर से गिरफ्तार किया। यहां के एक अपार्टमेन्ट के सिक्योरिटी गार्ड ने पुलिस को फोन पर सूचना दी कि एक व्यक्ति अपनी कार से उतर कर सड़कों पर पार्क कारों के आस-पास घूम रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। आरोपी शख्स को संदिग्ध हालात में वहां घूमता देख उससे पूछताछ की। पूछताछ में उस शख्स का गोलमोल जवाब सुन पुलिस का शक बढ़ गया। शक में पुलिस ने आरोपी शख्स के कार की जांच की। कार की तलाशी लेने पर अंदर से पुलिस को कैन्स, काफूल, इंजन ऑयल, डीजल और रूई के बॉल्स बरामद हुए।
गिरफ्तारी के बाद इस बात का चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि आरोपी डॉक्टर मानसिक तौर पर बीमार है और उसी ने सभी गाड़ियों में आग लगाई है। जिले की डीसीपी सीमा लेटकर ने इस संबंध में मीडिया को बताया कि शख्स ऐसा क्यों कर रहा था, इसकी जांच चल रही है। उन्होंने बताया कि उसको गाड़ियों पर ज्वलनशील पदार्थ डाल कर आग लगाते देखा गया है।
इस शख्स की गिरफ्तारी के बाद बेलगाम और कलबुर्गी में सड़कों पर पार्क कारों के जलने की वारदातें रूक गईं। इस शख्स पर आरोप है कि उसने बेलगावी के जाधव नगर में एक ही रात में 9 गाड़ियों में आग लगाई। बताया जा रहा है कि आरोपी ने तकरीबन सभी वारदातों को देर रात अंजाम दिया है, जिससे शहर में सनसनी फैली।