Kishore Kumar's 100 Year Old Pushtaini Sale!
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर किशोर कुमार का मध्य प्रदेश से जन्म का रिश्ता है. मध्य प्रदेश के खंडवा में किशोर कुमार का 100 साल पुराना पुश्तैनी घर बिक गया है. एक वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि खंडवा के सबसे बड़े बिजनेसमेन अभय जैन ने दिवंगत किशोर कुमार का मकान खरीदा हैं.
बता दें कि किशोर कुमार का पुश्तैनी घर गौरीकुंज खंडवा के बाम्बे बाजार क्षेत्र में स्थित है. पिछले कुछ समय से किशोर कुमार के घर के बिकने को लेकर बात चल रही थी. सूत्रों के अनुसार, जिले के व्यापारी अभय जैन ने दिवंगत किशोर कुमार के परिजनों से घर खरीदने को लेकर डील की. 14 जुलाई 2017 से किशोर कुमार के घर को तोड़े जानें की खबरें मीडिया में थी. इसके बाद जिले के कलेक्टर ने बीच में पड़ते हुए कहा था कि उनके रहते किशोर कुमार के घर को तोड़ने नहीं दिया जाएगा.
पिछले दिनों मकान के जर्जर हिस्से के गिरने के डर से खंडवा नगर निगम ने नोटिस मकान पर चस्पा किया था. किशोर कुमार का जन्म 4 अगस्त 1929 को खंडवा में हुआ था. खंडवा से वह मुम्बई चले गये थे. किशोर की मौत के बाद उनका अंतिम संस्कार खंडवा में ही किया गया था. मध्यप्रदेश सरकार ने 1997 किशोर कुमार की स्मृति में किशोर कुमार सम्मान शुरू किया.