Kolkata bridge collapse disturbed the people’s life
#Kolkata #WestBengal #KolkataTragedy #MajerhatBridgeCollapse #KolkataBridgeCollapse
दक्षिणी कोलकाता के माजेरहाट में मंगलवार शाम को पुल गिरने से कई गाड़ियां मलबे में दब गई. इस हादसे में अभी तक छह लोगों के घायल होने की खबर है, वहीं, कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है. घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोग भी राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं. साथ ही वहां एम्बुलेंस भी पहुंच चुकी है .
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक बहुत तेज आवाज हुई और बिजली चली गई. जब हम यहां पहुंचे तो देखे कि पुल गिरा हुआ है और कई गाड़ियां फंसी हुई है. वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी हमारा मुख्य मकसद राहत और बचाव कार्य पर है.
The collapse of a part of a bridge in Kolkata is deeply unfortunate. My thoughts are with the families of the victims. I pray that those who are injured recover at the earliest.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 4, 2018
Police is investigating the matter, a detailed investigation will be done, our main focus right now is rescue and relief operations: West Bengal CM Mamata Banerjee on Majerhat bridge collapses in South Kolkata pic.twitter.com/DFmqpF61dt
— ANI (@ANI) September 4, 2018
बता दें, माजेरहाट रेलवे स्टेशन के पास बना यह पुल बेहाला को कोलकाता के दूसरे इलाकों से जोड़ता है. बताया जा रहा है कि यह पुल 64 साल पुराना था.