Last breath is taken by Somnath Chatterjee in hospital in Kolkata, former Lok Sabha Speaker.
#Kolkata #LokSabha #CPIM_Leader #ComradeSomnathChatterjee #SomnathChatterjee #RIPSomnath
लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी का निधन हो गया। दरअसल उन्हें किडनी की बीमारी थी जिस कारण उन्हें कोलकाता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। और वहां पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। अस्पताल के ही एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह बताया कि उनके कई काम नही कर रहे थे। आपको बता दे कि चटर्जी 89 वर्ष के थे और उके परिवार में उनकी पत्नी व दो बेटियां हैं। अधिकारी द्वारा पता चला कि रविवार को दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनकी हालत खराब हो गई थी। जिस कारण आज सुबह उनका लगभग 8:15 बजे तक निधन हो गया।
10 बार माकपा के पूर्व नेता रह चुके सोमनाथ चटर्जी का निधन हो गया है। आपको बता दे कि वह वर्ष 2004-2009 तक लोकसभा के अध्यक्ष रह चुके हैं। माकपा के संप्रग-1 सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद भी चटर्जी ने लोकसभा के अध्यक्ष पद से इस्तीफा नही दिया। इस्तीफा देने से उन्होंने साफ मना कर दिया था। जिस कारण वरिष्ठ नेता को साल 2008 में माकपा से निष्कासित किया गया था। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनके निधन पर अपने दुख को जाहिर किया और कहा कि सोमनाथ चटर्जी एक संस्थान थे और पार्टी लाइन से हटकर सभी सांसदों के मन में उनके लिए अत्यधिक सम्मान था। इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।
I mourn the passing away of Shri Somnath Chatterjee, 10 term MP and former Speaker of the Lok Sabha. He was an institution. Greatly respected and admired by all parliamentarians, across party lines. My condolences to his family at this time of grief. #SomnathChatterjee
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 13, 2018
सिर्फ राहुल ही नही बल्कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी सोमनाथ चटर्जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह खबर मैं सुनकर बेहद दुखी हूं। लोकसभा के सबसे महानतम स्पीकर की श्रेणी में हमेशा उन्हें याद रखा जाएगा।
Extremely sad news about Somnath Chatterjee ji. One of the greatest parliamentarians of contemporary times he will always be missed by this country. He will be remembered among the greatest Lok Sabha Speakers India ever had. https://t.co/dpnsE9ME1a
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 13, 2018
वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का भी कहना है कि लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष तथा सदन में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराने वाले वरिष्ठ सांसद श्री सोमनाथ चटर्जी के निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। बंगाल व पूरे भारत ने एक संवेदनशील लोक सेवक को खो दिया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनके परिवार व सभी चाहने वालों के प्रति उनकी शोक-संवेदनाएं।
लोक सभा के पूर्व अध्यक्ष तथा सदन में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराने वाले वरिष्ठ सांसद श्री सोमनाथ चटर्जी के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ। बंगाल और पूरे भारत ने एक संवेदनशील लोक सेवक खो दिया है। उनके परिवार और अनगिनत चाहने वालों के प्रति मेरी शोक- संवेदनाएं – राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 13, 2018