बीजेपी के नेशनल जनरल सेक्रेटरी राम माधव ने कहा है कि इस बात में कोई सच्चाई नहीं है कि हुर्रियत नेताओं पर खूब सारा पैसा खर्च किया जा रहा है. हुर्रियत नेताओं को सुरक्षा उपलब्ध कराने के मसले पर उन्होंने कहा कि इन नेताओं को न्यूनतम और आवश्यकतानुसार सुरक्षा उपलब्ध करवाई गई है. 2-3 नेताओं को छोड़कर किसी को भी सरकारी सुरक्षा नहीं दी गई है। उमर अबदुल्ला मामले पर राम माधव ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस का स्टैंड शांति और सामान्यता बनाए रखने में सहयोगी नहीं है. उन्हें समझना चाहिए कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला राजनीति से परे है. सरकार के द्वारा की गई कार्रवाई को उन्हें सपोर्ट करना चाहिए.
माना टीडीपी नाराज
भारतीय जनता पार्टी के नेता ने माना कि आम बजट को लेकर तेलुगु देशम पार्टी में असंतोष है. राममाधव ने इस बारे में बात करने की मंशा व्यक्त करते हुए कहा कि वह आंध्र प्रदेश के हितों को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं. गौरतलब है कि एनडीए की सहयोगी तेलगू देशम पार्टी (टीडीपी) ने शुक्रवार को आम बजट 2018 को असफल बजट करार दिया था.
राम माधव ने एक चैनल से बातचीत में टीडीपी की नाराजगी के बारे में पूछे जाने पर कहा कि लगता है कि कुछ नाखुशी है, टीडीपी बीजेपी की पुरानी सहयोगी पार्टी है, हम इस बारे में उनसे बात करेंगे और उन्हें बताएंगे कि हम आंध्र प्रदेश के हितों को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं.
गौरतलब है कि केन्द्रीय मंत्री और तेलुगू देशम पार्टी के वरिष्ठ नेता वाईएस चौधरी ने केन्द्रीय बजट 2018-19 में आंध्र प्रदेश के लिए आवंटित संसाधनों को लेकर निराशा जाहिर की थी और कहा था कि पार्टी दक्षिणी राज्यों के अपेक्षित हिस्से के लिए संघर्ष करती रहेगी. उन्होंने कहा था कि आंध्र के लेाग बजट से असंतुष्ट हैं. राज्य से संबंधित कई मुद्दों जैसे रेलवे, पोलावरम परियोजना, राजधानी अमरावती के लिए पूंजी समेत राज्य के कई अन्य लंबित मुद्दों पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया गया है.