Lok Sabha Election : The man who burnt muslim man will contest in loksabha election
#UttarPradesh #LokSabhaElection #ShambhulalRegar
पिछले साल दिंसबर में एक मुसलमान मजदूर की जलाकर हत्या कर देने का आरोपी शंभूलाल रेगर अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में उतर सकता है. उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना नाम की पार्टी ने उसे उत्तर प्रदेश की आगरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाने की बात कही है. पार्टी के नेताओं का कहना है कि शंभू को चुनाव लड़ाने का फैसला उसकी सहमति के बाद ही लिया गया है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि शंभू को 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था जिसे उसने स्वीकार कर लिया है. जिसके बाद पार्टी ने उसका नाम सार्वजनिक किया.
गौरतलब है कि राजस्थान के राजसमंद में रेगर ने एक बंगाली मजदूर पर कुल्हाड़ी से हमला करने के बाद उसे जलाकर मार दिया था. रेगर हत्या के मामले में जोधपुर की जेल में बंद है और 2019 तक उसे जमानत मिलना भी मुश्किल है. लेकिन उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना का कहना है कि शंभू जेल से ही चुनाव लड़ेगा. उनका कहना है कि पार्टी का एजेंडा हिन्दुत्व है और रेगर से बेहतर हिंदुत्व का कोई दूसरा चेहरा पार्टी के लिए नहीं हो सकता. नवनिर्माण सेना का कहना है कि मुख्तार अंसारी जैसे कई नेता दर्जनों मुकदमें होने के बावजूद जेल से चुनाव लड़ते हैं तो रेगर क्यों नहीं लड़ सकता.
कौन है शंभुलाल ?
शंभुलाल राजस्थान के राजसमंद जिले के राजनगर का रहने वाला है. पिछले साल दिंसबर में दुनियाभर में उसके एक वीडियो ने दुनियाभर के लोगों का ध्यान खींचा. वीडियो में वो कथित तौर पर पश्चिम बंगाल के एक मजदूर अफराजुल की हत्या करता दिखा. उसने वीडियो में ऐसा करने की वजह मुसलमानों का लव जिहाद करना बताया. वीडियो सामने आने के बाद राजस्थान पुलिस ने शंभू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. शंभुलाल का एक और वीडियो भी सामने आया, जिसके जोधपुर जेल के भीतर बनाए जाने की बात कही गई. इसमें शंभू मुसलमानों के खिलाफ बोलते हुए और अपने किए के लिए किसी शर्मिंदगी ना होने की बात कही है.