Monday, December 23, 2024
featuredदेश

मनोहर पर्रिकर ने कहा- ड्रग्स लेने वाले रात भर नाच सकते हैं, शराब पीने वाले नहीं…

SI News Today

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने सोमवार को माना कि राज्य में रेव पार्टी पर नियंत्रण की जरूरत है। साथ ही, उन्होंने नशीली दवाओं का कारोबार करने वालों पर नकेल कसने का भी संकेत दिया। पर्रिकर ने मजाकिया लहजे में कहा कि जो ड्रग लेते हैं वो रातभर डांस कर सकते हैं, लेकिन शराब पीने वाले दो से तीन घंटे ही डांस कर सकते हैं। पर्रिकर गोवा विधानसभा में कांग्रेस विधायक प्रताप सिंह राणे की ओर से लाए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा, “ड्रग लिए बगैर आप सुबह तक डांस नहीं कर सकते और शराब पीकर आप दो से तीन घंटे ही डांस कर सकते हैं।” प्रताप सिंह राणे ने गोवा में ड्रग माफिया पर प्रतिबंध लगाने की जरूरत बताते हुए मसले की ओर सदन का ध्यान आकृष्ट किया था।

मुख्यमंत्री ने बताया कि गोवा पुलिस ने प्रदेश के पर्यटक स्थलों में उनकी जगहों की पहचान कर ली है, जहां ड्रग का इस्तेमाल किया जाता है। उन्होंने नशीली दवाओं के कारोबार में संलिप्त लोगों लोगों के खिलाफ कार्रवाई का वादा किया। उन्होंने कहा, “हमने उन जगहों की पहचान कर ली है, जहां ड्रग का इस्तेमाल होता है।

हम अब इस दिशा में कार्य कर रहे हैं। उनको काली सूची में डाला जाएगा। रेव पार्टी पर भी नियंत्रण किया जाएगा। हम इसे एक मिशन मोड में करेंगे।” गोवा एक विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल, जहां हर साल लाखों देसी व विदेशी पर्यटक आते हैं, इसलिए यह प्रदेश नशीली दवाओं का कारोबार करने वालों के निशाने पर रहता है।

इसके अलावा पर्रिकर ने गुजरात विधानसभा में बीजेपी को मिली शानदार जीत पर भी अपनी राय दी। उन्होंने कहा, राहुल गांधी का शुरुआती पारी में स्कोर शून्य रहा है। भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात में विधानसभा चुनावों में जहां लगातार छठी बार जीत हासिल की है, वहीं दूसरी ओर पार्टी ने हिमाचल प्रदेश की सत्ता कांग्रेस से छीनी है। आम चुनावों से लगभग 18 महीने पहले हुए इन चुनावों के बाद देश की राजनीति में भाजपा की पकड़ और मजबूत होती दिख रही है। पर्रिकर ने कहा कि दो राज्यों के परिणाम से यह स्पष्ट हो गया है कि भगवा पार्टी 2019 के लोकसभा चुनावों में जीतने जा रही है।

SI News Today

Leave a Reply