Thursday, November 21, 2024
featuredदेश

मिलिए जैसलमेर के विजय माल्या से

SI News Today

Meet Jaisalmer’s Vijay Mallya

@JaisalmerPolice ‏   @PoliceRajasthan 

जैसलमेर।

देश में जहां विक्रम कोठारी, विजय माल्या और नीरव मोदी जैसे लोग बैंकों को करोड़ों का चूना लगाकर विदेश भाग गए हैं और सरकार कुछ नहीं कर पा रही है। ऐसा ही एक नया मामला जैसलमेर, राजस्थान का प्रकाश में आया है जहाँ एक ऐसा बैंक है सांई कृपा क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी और मोहन कृपा क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी ने सहकार के नाम पर लोगों के खून पसीने की करोड़ों रुपये की जमा राशि को डकार लिया है और अब जब लोग अपने पैसों के लिए सोसायटी के पास जा रहे हैं तो लोगों को जान से मारने की धमकियां मिल रही है। जैसलमेर में इस मामले में कुछ जमाकर्ताओं ने पुलिस में मामला भी दर्ज करवाया है लेकिन जिस तरह से पुलिसिया कार्यवाही चल रही है उससे सिर्फ लोगों को निराश ही हो रही है।

राजस्थान के सीमावर्ती जिले जैसलमेर में करीब 4 साल पहले सहकार की परिकल्पना को लेकर सांई कृपा क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी और मोहन कृपा क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी ने अपना कार्यालय खोला था. सोसायटी ने शहरी और ग्रामीण लोगों के बीच इतना विश्वास जमा कर लिया कि कुछ ही महीनों में इस सोसायटी ने लगभग 100 करोड़ रूपए से भी अधिक जमा राशि हर ली। जैसे-जैसे इस सोसायटी में जमा राशि बढ़ती चली गई वैसे-वैसे इस सोसायटी के तत्कालीन चैयरमेन सुरेन्द्र सिंह भाटी की नियत भी बदलती चली गई। सोसायटी ने जैसलमेर जिले सहित प्रदेश के कई हिस्सों में अपनी शाखाएं खोलीं और गरीब भोली-भाली जनता के पैसों से मुंबई से लेकर दुबई तक अपने कारोबार का विस्तार किया। शुरूआती दिनों में लोगों की जमा राशि का समय पर भुगतान होने पर लोगों का विश्वास भी बना रहा।लेकिन, जब जमा राशि बढ़ी तो एकाएक इस सोसायटी ने अपनी सभी शाखाएं बंद कर दीं और इसके तत्कालीन चैयरमेन सुरेन्द्र सिंह भूमिगत हो गया। तब से लेकर अब तक भोली-भाली जनता अपने पैसों के लिए दर-दर की ठोकरें ही खा रही है।

जानकारी के मुताबिक सांई कृपा क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी और मोहन कृपा क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी के तत्कालीन चैयरमेन सुरेन्द्र सिंह भाटी जैसलमेर के तेजमालता गांव के रहने वाला है। सामान्य शिक्षा प्राप्त इस ठग व्यक्ति ने बिना किसी मैनेजमेंट की डिग्री के इतने बड़े कारोबार का विस्तार किया। लोगों के भरोसे को जीता और जैसलमेर से लेकर मुंबई तक कई जाली कंपनियां बनाकर आमजन के पैसों से खेलता रहा। लग्जरी गाड़ियों और हाई-फाई जीवन शैली के शौकीन सुरेन्द्र सिंह पर जैसलमेर और पोकरण पुलिस थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं. जिसके डर से वह भूमिगत हो गया है। आम जनता आज भी अपने खून-पसीने की कमाई के भुगतान के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है।

राजस्थान के जैसलमेर जिले की सम पंचायत समिति में इस ठग सुरेन्द्र सिंह की पत्नी उषा सुरेन्द्र सिंह राठौड़ प्रधान के पद पर काबिज हैं। लेकिन, अपने पति के कारनामों को लेकर वह भी अब जनता से मुंह छिपाती हुई ही फिर रही हैं। पिछले लंबे समय से केवल आवश्यक बैठकों में उपस्थित होने के अलावा वो कभी समिति कार्यालय में नहीं आती हैं। वहीं, इस ठग सुरेन्द्र सिंह का भाई दिनेशपाल सिंह ही फिलहाल सम समिति का कामकाज देखता है। सांई कृपा क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी और मोहन कृपा क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी के इस पूरे फ्रॉड में दिनेशपाल सिंह की पत्नी पवन कंवर पर भी ठगी के मुकदमे दर्ज हैं. लेकिन पुलिस पिछले एक साल से लगातार दर्ज हो रहे मुकदमों में आरोपियों तक पहुंच नहीं बना पाई है।

देरावर सिंह थानाधिकारी कोतवाली थाना जैसलमेर का इस बारे में कहना है कि इस सोसायटी के खिलाफ सौ से भी अधिक लोगों की शिकायत थाने को प्राप्त हुई है. जिस पर तफ्तीश की जाकर कार्यवाही की जा रही है।

SI News Today

Leave a Reply