Friday, December 13, 2024
featuredदेश

पटियाला कोर्ट में मीसा भारती और शैलेष कुमार पेश हुए!

SI News Today

मनी लॉड्रिंग के मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार वालों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. एक तरफ लालू चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता है. तो वहीं, तेजस्वी पर भी शिकंजा कसा जा रहा है. ताजा खबर के अनुसार सोमवार को लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती और उनके पति शैलेष कुमार को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुए.

बता दें कि 8 हजार करोड़ के मनी लॉड्रिंग के मामले में मीसा भारती और उनके पति शैलेष कुमार पटियाला कोर्ट में पेश हुए. ईडी ने दोनों पर शेल कंपनी के जरिए काला धन को सफेद करने का आरोप लगाया है. इससे पहले भी दोनों कोर्ट में पेश हुए थे. उन्हें 2-2 लाख के मुचलके पर जमानत दी गई थी.

मीसा भारती और उनके पति शैलेष सोमवार को कोर्ट में पेश हुए. करीब आधे घंटे तक कोर्ट में सुनवाई होने के बाद कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख 4 जून को तय की है. कोर्ट में सुरेन्द्र कुमार जैन और वीरेंद्र कुमार जैन भी पेश हुए थे.

स्पेशल सीबीआई जज अरविंद कुमार ने इस मामले के एक और आरोपी संतोष झा के खिलाफ भी प्रोडक्शन वारंट जारी किया है. फिलहाल संतोष झा रांची जेल में बंद है. ईडी ने कोर्ट से कहा कि अगर किसी आरोपी को किसी भी तरह का संशय है तो डॉक्यूमेंट ले सकता है.

SI News Today

Leave a Reply