Thursday, November 21, 2024
featuredदेश

रफाएल सौदे का जिम्मेदार केवल मोदी सरकार : राहुल गाँधी

India's ruling Congress party leader Rahul Gandhi, speaks during an election campaign in Allahabad, Uttar Pradesh state, India, Sunday, Feb. 12, 2012. India's largest state Uttar Pradesh is currently going to the polls in seven-phases in a month long local election with repercussions for the whole nation. (AP Photo/Rajesh Kumar Singh)
SI News Today

Modi government is only responsible for Rafale Scam : Rahul Gandhi

      

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के नए कार्यालय का उद्घाटन किया. वही इस मौके पर भला वो पीएम पर निशाना सदना कैसे भूल सकते थे. इस बार उन्होंने पीएम मोदी पर रफाएल विमान सौदे को लेकर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा रफाएल विमान सौदा देश का सबसे बड़ा रक्षा घोटाला है. जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिम्मेदार हैं . राहुल ने कहा, मैंने संसद में रक्षा मंत्री से पूछा कि आपने हिंदुस्‍तान को झूठ क्‍यों बोला? लेकिन इसका जवाब उन्होंने मुझे नहीं दिया.  जब मैंने मोदी जी को कहा,  तो वो मुझसे अपनी आंख नहीं मिला पाए. आपने टीवी में देखा होगा कि वो कैसे इधर-उधर देख रहे थे. पता है क्‍यों? क्‍योंकि चौकीदार भागीदार बन गया है.

वही उन्होंने चौकीदार भागीदार बन गया वाली बात पर कहा, जब पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का नाम पनामा पेपर्स में आया तो उन्‍हें इस मामले में सजा हुई. और जब आपके मुख्‍यमंत्री के बेटे का नाम पनामा पेपर्स में आता है तो जांच तक शुरू नहीं होती. यही बीजेपी-एनडीए की चौकीदारी है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने आगे कहा, प्रधानमंत्री मोदी से , देश की महिलाएं पूछ रही हैं कि वह बलात्कार की घटनाओं पर क्यों नहीं बोल रहे हैं? बता दें कि राहुल ने इस वर्ष मई में छत्तीसगढ़ का दौरा किया था जिस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत की थी.  छत्तीसगढ़ में इस वर्ष के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.

SI News Today

Leave a Reply