featuredदेश

वर्ल्ड इकोनमी फोरम में फिसली मोदी की जुबान: दावोस

पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को स्विटजरलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के मंच पर भारत का इकोनॉमिक विजन पेश किया। मोदी ने न केवल दुनिया के सामने आ रही बड़ी चुनौतियों का जिक्र किया, बल्कि यह भी बताया कि अर्थव्यवस्था समेत विभिन्न मोर्चों पर भारत किस तरह मजबूती से आगे बढ़ रहा है। हालांकि, अपनी बात रखने के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी से एक चूक हो गई। उन्होंने कहा कि 30 साल बाद भारत में ऐसा हुआ कि किसी राजनीतिक दल को 2014 में 600 करोड़ भारतीयों ने वोट देकर बहुमत की सरकार बनवाई। बता दें कि भारत की कुल जनसंख्या ही 130 करोड़ के आसपास है।

मोदी की स्पीच के इस हिस्से को समाचार एजेंसी एएनआई ने भी ट्वीट किया। हालांकि, बाद में उन्होंने यह ट्वीट डिलीट कर दिया। वहीं, बहुत सारे समाचार संगठनों के टि्वटर हैंडल ने इस डेटा को जस का तस पेस्ट करके शेयर कर दिया। टि्वटर पर बहुत सारे लोगों ने इस आंकड़े को लेकर हैरानी जताई। कुछ को तो विश्वास ही नहीं हुआ कि पीएम ने ऐसा कोई बयान दिया है। कुछ टि्वटर यूजर्स इस बयान पर मजे लेने लगे।

Leave a Reply

Exit mobile version