Modi: TB will end India till 2025!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर लोगों से खुलकर बात की. पीएम मोदी ने कहा कि हमारी लगातार कोशिश प्रत्येक भारतीय के लिए किफायती स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करने की है.
उन्होंने कहा कि दवाओं तक पहुंच गरीबों के लिए सबसे बड़ी चिंता है. भारतीय जन औषधि परियोजना से पूरे भारत में काफी लोग लाभान्वित हो रहे हैं
पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने स्टेंट की कीमतों में काफी कमी की है और इससे गरीबों और मध्यम वर्ग के लोगों को सबसे ज्यादा लाभ हो रहा है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सेहतमंद भारत बनाने में स्वच्छ भारत मिशन मुख्य भूमिका निभा रहा है. हमारा लक्ष्य 2025 तक भारत से टीबी को पूरी तरह समाप्त करना है.
प्रधानमंत्री ने 21 जून को आने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पृष्ठभूमि में कहा कि लोग योग का अभ्यास करें और इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाएं.