featuredटेक्नोलॉजीदेश

5000mAh और 6″ की display वाला मोटोरोला का यह नया स्मार्टफोन 10 जुलाई को होगा लॉन्च

Motorola’s new smartphone with 5000mAh and 6 “display will be launched on July 10.

     

मोटोरोला ने हाल ही में एक वीडियो जारी किया है जिसमें मोटोरोला के इस नए स्मार्टफोन की जानकारी दी गयी है. इस नए स्मार्टफोन Moto E5 Plus में 5000mAh की बैटरी मौजूद होगी और डिवाइस 6 इंच की डिस्प्ले के साथ आएगा। यह स्मार्टफोन खासतौर से अमेज़न इंडिया द्वारा सेल किया जाएगा।

Moto E5 Plus को लगभग Rs 13,500 की कीमत में लॉन्च किया गया था, हालांकि प्रतिस्पर्धा को देखते हुए कंपनी भारत में इस स्मार्टफोन को 10,000 रूपये की कीमत में लॉन्च कर सकती है।

Specs की बात की जाए तो Moto E5 Plus में 6 इंच की Moto E5 Plus डिस्प्ले है जिसका रेज़ोल्यूशन 1440×720 Px है। इस स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर और एड्रेनो 505 GPU का दमदार प्रोसेसर है। इसमें 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है और जिसके स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड द्वारा 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 5,000mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी है और ये गूगल के एंड्राइड 8.0 Oreo OS पर काम करेगा।

Moto E5 Plus में 12MP का Primary कैमरा है जिसका अपर्चर f/2.0 है और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन WiFi 802.11a/c/g, 4G, VoLTE, WiFi, ब्लूटूथ 4.2 और चार्जिंग और डाटा ट्रान्सफर के लिए micro USB पोर्ट सपोर्ट करता है।

 

Leave a Reply

Exit mobile version