MP: This bridge was built three months ago in the first rain in the river of corruption.
#Shivpuri #MadhyaPradesh #KunoRiver #ClimateAction #BridgeCollapse #Corruption
देश के कई हिस्सों में लगातार इन दिनों पुल ढहने या टूटने की खबरें आ रही हैं। दरअसल इस बार पुल बहने मामला सामने आया है। और यह हादसा कहीं और नही बल्कि चुनावी राज्य मध्यप्रदेश का है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले की पोहरी तहसील में करोड़ों की लागत से कूनो नदी पर बना यह पुल पहली बारिश में ही बह गया। सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि इस पुल को बनाने में लगभग 7 करोड़ रुपए से अधिक खर्च हुए थे।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही करोड़ों रुपए की लागत से बने इस पुल का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री द्वारा किया गया था और लगभग 3 महीने पहले ही 29 मई 2018 को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इसका लोकार्पण किया था। बता दे कि लोकार्पण के कुछ महीनों में ही यह पुल ही बह गया। जिसके बाद विकास के दावे करने वाले मध्यप्रदेश के शिवराज सिंह चौहान सवालों के कटघरे में खड़ें हैं।
दरअसल यह पुल खरवाया व इंदुर्खी गांव को जोड़ता था। और इस पुल की मांग ग्रामीण काफी लंबे समय से कर रहे थे। जी हां वही पुल जब बना तो जिले में हुई तेज बारिश के चलते भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। हालांकि जहां एक तरफ इस पुल में हो रहे भ्रष्टाचार की शिकायत भाजपा विधायक प्रह्लाद भारती ने की थी वहीं दूसरी ओर सत्तारुढ़ पार्टी के विधायक होने के बाद भी उनकी बात नहीं सुनी गई। इतना ही नही जब स्थानीय विधायक को पुल के घटिया निर्माण की जानकारी मिली तो उन्होंने सिर्फ इसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों को ही नही की बल्कि विधानसभा में भी सवाल उठाया। इसके बाद भी इंजीनियरों की टीम ने मौके पर पहुंच कर खानापूर्ति का काम कर इसको अंजाम दे दिया।