Mumbai Police is looking for serial rapist, Photo of the accused released by the police.
#CrimeNews #Maharashtra #Mumbai #Nalasopara #SerialChildRapist
ठाणे, पालघर, नवी मुंबई और इसके आसपास के इलाकों में इन दिनों सीरियल रेपिस्ट का खौफ छाया हुआ है। ये आरोपी मासूम बच्चियों को अपना शिकार बनाता है। सबसे बड़ी बात तो ये है कि ये रेपिस्ट सार्वजनिक स्थानों पर लड़कियों को अपना शिकार बनाता है। बता दे कि इस बेखौफ अपराधी का काम करने का तरीका इतना शातिराना है कि तमाम वारदातों के बाद भी अभी तक पकड़ के बाहर है।
सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि सीरियल रेपिस्ट ने अभी लगभग एक सप्ताह पहले नालासोपारा के शिर्डी नगर में नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस वारदात के बाद पास के एक आचोले रोड इलाके में भी इसी प्रकार एक लड़की से दुष्कर्म का प्रयास हुआ। गौरतलब है कि दोनों ही मामले में वारदात का तरीका एक जैसा ही था।
वहीं इस प्रकार के वारदात के पश्चात एक्शन में आई पालघर पुलिस ने पहली वारदात के आरोपी का सीसीटीवी फोटो जारी कर दिया। और लोगों से इसकी जानकारी देनें की भी अपील की है। जिसके बाद दूसरे मामले की पीड़िता ने भी पोस्टर से आरोपी की पहचान कर ली है। जिसके बाद ये साबित हो गया है कि दुष्कर्म जैसी वारदात को अंजाम देने वाला एक ही शख्स है।
गौरतलब है कि इसी बीच आरोपी द्वारा नवी मुंबई, ठाणे व पालघर में 12 से अधिक मामलों को अंजाम देने की बात भी सामने आई है। हां वो बात और है कि पुलिस ने इसकी पुष्टि अभी तक नहीं की है। बहरहाल एक मामले में तुलिंज पुलिस स्टेशन में धारा 363, 366अ, 376,(3) 506 पोक्सो 4,7,8 व 354, 506, पोक्सो, 8, 12 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।